विज्ञापन

रतलाम में फिर चाकूबाजी से दहशत. अवैध नल हटाने पर भड़का बदमाश, चार पर किया जानलेवा हमला

MP News के तहत रतलाम में अवैध नल कनेक्शन हटाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बदमाश मलंग शाह ने चाकू से चार लोगों पर हमला किया, जिसमें तीन गंभीर रूप से घायल हुए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त संदेश दिया है.

रतलाम में फिर चाकूबाजी से दहशत. अवैध नल हटाने पर भड़का बदमाश, चार पर किया जानलेवा हमला

मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और अपराधियों के हौसले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को शहर के हॉट की चौकी क्षेत्र अंतर्गत सुभाष नगर ओवरब्रिज इलाके में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज चाकूबाजी की वारदात सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया.

जानकारी के अनुसार नगर निगम के ठेकेदार द्वारा सुभाष नगर ब्रिज के पास सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा था. इसी दौरान अवैध नल कनेक्शन हटाने को लेकर विवाद हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विवाद बढ़ने पर स्थानीय बदमाश मलंग शाह आपा खो बैठा और अचानक चाकू निकाल लिया. पहले उसने ठेकेदार पर हमला किया, इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों पर भी ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए.

इस हमले में चार लोग घायल हुए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को आसपास मौजूद लोगों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल रतलाम पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए.

घटना की सूचना मिलते ही डीडी नगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनुराग यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी मलंग शाह को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपी का इलाके में जुलूस निकाला.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य साफ संदेश देना है कि रतलाम में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है. 

SIR in MP: मंदसौर में SIR अभियान एक परिवार के लिए बना वरदान, 22 वर्ष बाद मां से मिला गुमशुदा बेटा

 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close