
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भोपाल से एक बड़ी खबर है. यहां पुलिस की पिटाई से DSP के साले उदित की मौत के मामले में पुलिस अफसरों ने कड़ा एक्शन लिया है. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इन दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है. पिपलानी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
समाज के लोगों ने किया था थाने का घेराव
दरअसल इस घटना के बाद शुक्रवार की देर रात को गायकी समाज ने थाने का घेराव किया था. गायकी समाज ने पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की थी. इस मामले में कल दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था .घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.CCTV में पुलिसकर्मी उदित को डंडे से मारते हुए दिखाई दिए थे. पिपलानी थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिसकर्मी संतोष बामनिया और सौरभ आर्य के खिलाफ हत्या मामला दर्ज कर लिया गया है.
शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में आया मृत्यु का कारण (Cause of Death)
रिपोर्ट में लिखा है कि उदित की मृत्यु गंभीर चोट (blunt trauma) के कारण पैनक्रियाज (अग्न्याशय) में खून बहने वाली सूजन के कारण हुई,यानी शरीर पर किसी कठोर वस्तु या प्रहार से चोट लगी, जिससे अग्न्याशय पर गंभीर असर पड़ा और रक्तस्राव के कारण मौत हुई.
मृतक के शरीर पर कई चोटें थीं, जो मृत्यु से पहले लगी थीं (antemortem),ये चोटें tram-track pattern की थीं, यानी दो समानांतर लाइनों जैसी चोटें, जो आमतौर पर कसकर या कुछ धारदार/स्ट्रिप जैसी वस्तु से लगी चोट को दर्शाती हैं. मृत्यु का तरीका हत्या है, यानी यह स्वाभाविक, आकस्मिक या आत्महत्या नहीं है, जानबूझकर यह हानि पहुंचाई गई.
दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
डीसीपी ज़ोन 2 विवेक सिंह ने इस मामले में कहा कि पुलिसकर्मी संतोष बामनिया और सौरभ आर्य के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है. धारा 103 (1) के तहत आरोपियों के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.मामले में इन्वेस्टिगेशन शुरू की जा चुकी है. आरोपियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी. डीसीपी ने बताया कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. डिटेल पीएम रिपोर्ट आने का इंतज़ार है. बता दें कि पुलिस को पहले हार्ट अटैक से मौत की आशंका थी. पीएम रिपोर्ट में मौत के कारण का खुलासा होते ही मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें पूर्व विधायक के जन्मदिन के कार्यक्रम में जमकर चले लट्ठ , Video Viral होने के बाद पुलिस हुई सक्रिय