
Operation Sindoor RSS Statement: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किए गए भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत और संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले की तरफ से बयान जारी किया गया है. उन्होंने आतंकियों के खिलाफ जारी 'ऑपरेशन सिंदूर' का समर्थन करते हुए भारत सरकार और सैन्य बलों का हार्दिक अभिनंदन किया है. आरएसएस ने कहा कि राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में संपूर्ण देश तन-मन-धन से देश की सरकार एवं सैन्य बलों के साथ खड़ा है.
Statement issued by
— RSS (@RSSorg) May 9, 2025
Rashtriya Swayamsevak Sangh -
We congratulate the central government leadership and our armed forces for decisive action “Operation Sindoor” taken against Pak-sponsored terrorists and their supporting ecosystem following the cowardly attack on unarmed… pic.twitter.com/QHAb4VCugo
जानिए संघ ने क्या कहा?
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'ऑपरेशन सिंदूर' की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के पश्चात पाक प्रायोजित आतंकवादियों एवं उनके समर्थक पारितंत्र पर की जा रही निर्णायक कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्य बलों का हार्दिक अभिनंदन. हिंदू यात्रियों के नृशंस हत्याकांड में आहत परिवारों को एवं समस्त देश को न्याय दिलाने हेतु हो रही इस कार्रवाई ने समूचे देश के स्वाभिमान एवं हिम्मत को बढ़ाया है.''
आरएसएस ने आगे लिखा, ''राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस चुनौतीपूर्ण अवसर पर समस्त देशवासियों से आह्वान करता है कि शासन एवं प्रशासन द्वारा दी जा रही सभी सूचनाओं का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करें. इसके साथ-साथ इस अवसर पर हम सबको अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए यह भी सावधानी रखनी है कि राष्ट्र विरोधी शक्तियों के सामाजिक एकता एवं समरसता को भंग करने के किसी भी षड्यंत्र को सफल न होने दें. समस्त देशवासियों से अनुरोध है कि अपनी देशभक्ति का परिचय देते हुए सेना एवं नागरी प्रशासन के लिए जहां भी, जैसी भी आवश्यकता हो, हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर रहें और राष्ट्रीय एकता तथा सुरक्षा को बनाए रखने के सभी प्रयासों को बल प्रदान करें.''
यह भी पढ़ें : PMJJBY: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 10 साल! गरीबों के लिए संकट में बनी मददगार, जानिए इसके फायदे
यह भी पढ़ें : PMJJBY: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 10 साल! गरीबों के लिए संकट में बनी मददगार, जानिए इसके फायदे
यह भी पढ़ें : PMJJBY: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 10 साल! गरीबों के लिए संकट में बनी मददगार, जानिए इसके फायदे
यह भी पढ़ें : PMJJBY: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 10 साल! गरीबों के लिए संकट में बनी मददगार, जानिए इसके फायदे