
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान सामने आया है. उमंग सिंघार ने कहा कि देर आये दुरुस्त आए. सरकार ने अपनी गलती मानी सुधारने का प्रयास किया.
दरअसल आज राजधानी भोपाल में ओबीसी आरक्षण को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मैं मानता हूं कि प्रदेश का कोई भी मुद्दा हो सब पार्टियों को एक साथ बैठकर बात करना चाहिए. लेकिन इस मामले में भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही पीछे रही है.पिछड़ों के साथ कभी भी भारतीय जनता पार्टी खड़ी नहीं रही.
सिंघार ने कहा कि इस मुद्दे में भी बैठक बुलाने के लिए उन्होंने पूरे 2 साल लगा दिए. उससे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे.पिछड़े वर्ग से ही आते थे. फिर भी कभी कुछ कर नहीं पाए.
अब यह तय हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट में दोनों पक्ष के वकील मिलकर अपनी बात रखेंगे.नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने तीखा निशाना भी साधा और कहा कि यह कह सकता हूं कि 5 साल पहले जो कांग्रेस ने घर बनाया था, पिछड़ों के अधिकार को लेकर, 5 साल बाद भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री अब नारियल फोड़कर उसमें गृह प्रवेश करना चाहते हैं.
कांग्रेस इसे लेकर पहले से ही सहमति बनाई हुई थी लेकिन अब भाजपा भी इसमें आगे आई है.बैठक की स्थिति तब बनती है जब विवाद की स्थिति होती है और समन्वय नहीं होता है, तो सिर्फ इसी होड़ के लिए सर्व दलीय बैठक बुलाई गई और कुछ नहीं है सिर्फ श्रेय लेना चाहते हैं .
गणेश चतुर्थी है ऐसे में भगवान ने भाजपा को सद्बुद्धि दी है इसके लिए धन्यवाद. सुप्रीम कोर्ट में अब इस मामले में सुनवाई होगी तो मैं समझता हूं कि सब चीज सामने आएगी और सरकार की नियत कुछ और होगी तो वह भी सामने आ जाएगी. भविष्य की बात है इसलिए अब इस पर काम होना महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें स्टंटबाजी का अड्डा बनने लगा MP का सबसे लंबा फ्लाईओवर ब्रिज, अब लगेगा जुर्माना