विज्ञापन

स्टंटबाजी का अड्डा बनने लगा MP का सबसे लंबा फ्लाईओवर ब्रिज, अब लगेगा जुर्माना

MP News: जबलपुर का फ्लाईओवर स्टंटबाजी का अड्डा बनता जा रहा है. ऐसे मामले सामने आने के बाद अब नगर निगम ने अभियान शुरू कर दिया है. 

स्टंटबाजी का अड्डा बनने लगा MP का सबसे लंबा फ्लाईओवर ब्रिज, अब लगेगा जुर्माना

Madhya Pradesh News: जबलपुर में हाल ही में बने मध्य प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर पर लगातार स्टंटबाजी और गंदगी फैलाने के वीडियो सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले कार पर लटककर घूमते युवकों का वीडियो वायरल हुआ था, वहीं अब छह युवकों के एक बाइक पर बैठकर घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नाबालिग भी शामिल हैं.कुछ लड़के फ्लाईओवर के आर्च में चढ़ कर फोटो खिंचवा रहे है.

23 अगस्त को हुआ था लोकार्पण 

23 अगस्त को लोकार्पित हुए इस नवनिर्मित फ्लाईओवर पर कार और बाइक सवारों द्वारा स्टंटबाजी, रील और गंदगी फैलाना आम हो गया है। राहगीरों ने कई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिसमें गुटका थूकने, शराब की बोतलें फेंकने और ठेले लगाने जैसी तस्वीरें भी सामने आई हैं.

लगातार बढ़ती शिकायतों और वायरल हो रहे वीडियो को देखते हुए नगर निगम ने अभियान शुरू कर दिया है. फ्लाईओवर के ऊपर जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाए जा रहे हैं और अब गंदगी फैलाने, ठेला लगाने या स्टंटबाजी करने वालों पर जुर्माना वसूला जाएगा। निगम टीम लगातार गश्त भी कर रही है.

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी गतिविधि का वीडियो बनाकर महापौर हेल्पलाइन पर भेजें, ताकि दोषियों पर कार्रवाई की जा सके. पुलिस गश्त न होने के कारण यह फ्लाईओवर युवाओं का स्टंटबाजी अड्डा बन गया था, लेकिन अब नगर निगम और प्रशासन ने मिलकर इस पर सख्ती दिखाने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें वैष्णो देवी भूस्खलन हादसे में मंदसौर के दो श्रद्धालुओं की मौत, तीन घायल, दो लोग अब भी लापता

ये भी पढ़ें हटाए जा सकते हैं छत्तीसगढ़ कैबिनेट के एक मंत्री, हाईकोर्ट में याचिका लगाने की तैयारी, जानें क्या हैं नियम?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close