Accident in Bhopal: राजधानी भोपाल (Bhopal) में रविवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां एक तेज रफ्तार कार (High Speed Car) सवार ने साइकिल चालक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. यह टक्कर इतनी तेज थी कि साइकिल सवार करीब 10 फीट तक हवा में उछला. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साइकिल सवार हवा में उछलता हुआ नजर आ रहा है. वहीं इस मामले की जानकारी लगते ही भोपाल पुलिस (Bhopal Police) जांच में जुट गई है.
तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को पीछे से मारी जोरदार टक्कर. साइकिल सवार 10 फीट हवा में उछला और सड़क किनारे खड़ी वैन पर आ गिरा, हुई मौत.#ndtvmpcg #madhyapradesh #bhopal pic.twitter.com/7ciRSETgDA
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) March 24, 2024
साइकिल चालक की हुई मौत
यह पूरा मामला बैरसिया थाना क्षेत्र के नरेला गांव का बताया जा रहा है. जहां शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार सवार ने साइकिल चालक को जोरदार टक्कर मारी. इस टक्कर में साइकिल सवार करीब 10 फीट तक हवा में उछला और पास में खड़ी वैन पर जा गिरा. जिसके चलते वैन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं साइकिल चालक की मौत हो गई. मृतक साइकिल चालक की पहचान देवीराम जाटव के रूप में हुई है.
पुलिस जांच में जुटी
इस हादसे की जानकारी मिलते ही भोपाल पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. बता दें कि यह घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है, जबकि इसका वीडियो रविवार को सामने आया.
यह भी पढ़ें - Maihar में हुई खौफनाक वारदात, आरोपियों ने ईंट से कुचलकर की मजदूर दंपति की हत्या
यह भी पढ़ें - Rewa में फिर होगा ब्राह्मण चेहरों के बीच मुकाबला, BJP छोड़ कांग्रेस में आई नीलम मिश्रा को मिला टिकट