Bhojshala ASI Survey: भोजशाला सर्वे (Bhojshala ASI Survey) का गुरुवार को 21वां दिन है. सुबह 8 बजे एएसआई की टीम सर्वे करने भोजशाला पहुंची है. इस मौके पर हिंदू पक्ष सर्वे के दौरान मौजूद हैं. 18 अधिकारी और 22 मजदूरों के साथ ASI टीम सुबह 8 बजे भोजशाला पहुंची. इस पहले गुरुवार, 11 अप्रैल को एएसआई टीम ने अक्कल कुईया समेत बाहरी क्षेत्रों में सर्वे करेगी. गर्भगृह के पिछले हिस्से के साथ अब एएसआई टीम का फोकस आगे की ओर कमाल मौलाना दरगाह परिसर में स्थित अक्कल कुईयां की ओर है.
आज पूरे देशभर में बड़े ही धूमधाम से ईद उल फितर (Eid al-Fitr) मनाया जा रहा. ऐसे में ईद को देखते हुए भोजशाला यानी कमाल मौला मस्जिद में पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं पूरे शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही पुलिस बल शहर में पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं.
क्या है भोजशाला विवाद?
दरअसल, मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित 11वीं शताब्दी के बने भोजशाला को लेकर हिंदू समाज वाग्देवी (देवी सरस्वती) को समर्पित मंदिर होने का दावा करता है, जबकि मुस्लिम समुदाय इसे कमाल मौला मस्जिद बता रहा है. इस मुद्दे को लेकर कई बार धार्मिक विवाद भी हुआ. हालांकि दोनों समुदाय के बीच लगातार हो रहे विवाद को देखते हुए 7 अप्रैल, 2003 को के जरिये एक व्यवस्था बनाई गई थी, क्योंकि इस स्मारक को एएसाई की ओर से संरक्षित किया गया था. वहीं ASI द्वारा बनाई गई इस व्यवस्था के तहत हर मंगलवार को हिंदू समुदाय सुबह से शाम तक भोजशाला परिसर में पूजा अर्चना करते आ रही है, जबकि मुस्लिम समुदाय को हर शुक्रवार को परिसर में दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच जुमे के नमाज के अदायगी की इजाजत दी गई है.
ये भी पढ़े: MI vs RCB: आज मुंबई और बेंगलुरु के बीच होगी भिड़ंत, जानें वानखेड़े की पिच पर किसका होगा राज?