विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2024

MI vs RCB: आज मुंबई और बेंगलुरु के बीच होगी भिड़ंत, जानें वानखेड़े की पिच पर किसका होगा राज?

IPL 2024, Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru Preview: 11 अप्रैल को IPL 2024 का मैच MI और RCB के बीच खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले में दोनों ही टीमों की निगाहें अपनी दूसरी जीत की तलाश में होगी.

MI vs RCB: आज मुंबई और बेंगलुरु के बीच होगी भिड़ंत, जानें वानखेड़े की पिच पर किसका होगा राज?
MI और RCB के बीच आज मुकाबला.

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru Match Playing 11 Prediction: IPL 2024 के 17वें सीजन का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीम के बीच ये मुकाबला गुरुवार, 11 अप्रैल की शाम 7:30 बजे से होगा. आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन में आज का मुकाबला MI और RBC के बीच मुंबई के वानखेड़े (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. आरसीबी की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) के कंधों पर है, जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में मुंबई इंडियंस की कप्तानी है. यहां जानते हैं MI और RCB के बीच होने वाले इस मैच में पिच का मिजाज (Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru Pitch Report) कैसा रहने वाला है. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि मुंबई और बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं?

वानखेड़े स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी?

मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) की पिच ऐतिहासिक रूप से बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है. गेंद पिच (Pitch) करने के बाद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है, जिससे बैटर्स को शॉट्स लगाने में काफी आसानी होती है. इस मैदान पर स्पिनरों के भी काफी रन लगते हैं. दूसरी टीम इस वेन्यू पर टारगेट का पीछा करना काफी पसंद करती हैं, क्योंकि ओस के कारण दूसरे हाफ में यहां चेज करना आसान हो जाता है. अगर पिछली मैच की बात करें तो इस मैदान पर मुबंई इंडियंस ने 234 रन बनाए थे, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 205 रन बनाने में सफल हुई थी. 

क्या कहते हैं वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के आंकड़े?

वानखेड़े के मैदान पर अब तक आईपीएल के कुल 111 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 51 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि 60 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है. यानी रनों का पीछा करने इस ग्राउंड पर फायदे का सौदा नजर आता है.  ऐसे में आज की मैच में भी काफी रन बनने की उम्मीद है.

MI और RCB के बीच हुए अब तक के मैच के आंकड़े

मुबंई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच अब तक 34 IPL मैच खेले गए हैं, जिसमें से 20 मैच MI ने अपने नाम किए, जबकि RCB की टीम ने 14 मैचों में जीत हासिल कर पायी थी. 

अंक तालिका में MI और RCB कहां?

अगर अंक तालिका की बात करें तो दोनों ही टीमों की स्थिति अच्छी नहीं है. इस तालिका में आरसीबी की टीम 9वें नंबर पर है, जबकि मुंबई इंडियंस की टीम 8वें स्थान पर मौजूद है. दरअसल, मुबंई इंडियंस अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से 1 मैच में ही जीत हासिल कर पायी है. वहीं आरसीबी को भी 4 मैचों में एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली थी. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने पंजाब को 4 विकेट से हराया था.

MI और RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन 

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, डेवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, पीयूष चावला, श्रेयस गोपाल, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, गेराल्ड कोएत्जी, क्वेना मफाका, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, तिलक वर्मा, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:  फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, अनुज रावत, विल जैक्स, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, मनोज भंडागे, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, अल्जारी जोसफ, रीस टॉपले, कैमरून ग्रीन, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह,सौरव चौहान.

कब शुरू होगा MI और RCB के बीच मैच?

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच ये मुकाबला गुरुवार, 11 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. 

कहां देख सकेंगे IPL 2024 मैच?

आईपीएल 2024 मैच की लाइव कमेंट्री आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं. अगर अंग्रेजी में आप लाइव कमेंट्री देखना चाहते हैं तो इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स English 1 HD/SD चैनल और हिंदी में कमेंट्री देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स Hindi 1 HD & SD चैनल पर जा सकते हैं. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स चैनल के अन्य रीजनल चैनल पर बंगाली, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ सहित अन्य भाषाओं में IPL 2024 मैच की लाइव कमेंट्री देख सकते हैं.

वहीं आप अपने मोबाइल फोन से IPL 2024 मैच का लुप्त उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लें. जियो सिनेमा पर आप फ्री में IPL 2024 का लाइव-स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा IPL 2024 से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स के लिए आप mpcg.ndtv.in या ndtv.in को विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़े:  IPL Match: होली के रंग के बीच शुरू हुए IPL के इस सीजन में नजर आ रहे हैं रन ही रन...जानिए अब तक क्या रहा खास

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close