Image Credit - X, Content Credit  - Ankit Swetav

Indian Railways का यह स्टेशन है 171 साल पुराना, जानें-कैसे आज भी मजबूती से है खड़ा

भारतीय रेलवे में 171 साल पुराना होने के बावजूद CSMT भारत के कई शहरों के लिए आने-जाने वाली ट्रेनों के साथ एक चहल-पहल भरा केंद्र बना हुआ है

CSMT के पास एक अनूठा रिकॉर्ड है: यह ताजमहल के बाद भारत में दूसरी सबसे ज्यादा फ़ोटो खींची जाने वाली इमारत है

इस स्टेशन को आर्किटेक्ट फ्रेडरिक स्टीवंस ने डिजाइन किया था

देश की स्वतंत्रता के बाद 1996 में स्टेशन का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस कर दिया गया

पहले इसका नाम बोरीबंदर मुंबई के एक इलाके के नाम पर रखा गया था. 1878 में इसे फिर से बनाया गया और ब्रिटेन की रानी विक्टोरिया के सम्मान में इसका नाम बदलकर विक्टोरिया टर्मिनस कर दिया गया

भारत की पहली ट्रेन सेवा 16 अप्रैल 1853 को मुंबई के बोरीबंदर और ठाणे के बीच शुरू हुई थी

सीएसएमटी ने भाप इंजन के युग से लेकर आज की वंदे भारत ट्रेनों तक सब कुछ देखा 

और कहानियाँ देखें

Rakshabandhan 2024: हिंदू की तरह क्या मुस्लिम भी मनाते हैं रक्षाबंधन का त्योहार?

Click Here