विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2025

साइबर ठगों ने डराया, दहशत में युवक ने काट लिया खुद का गला, जानें पूरा मामला

Cyber Crime: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक युवक ने साइबर ठगों से परेशान होकर अपना गला ब्लेड से काट लिया. पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.

साइबर ठगों ने डराया, दहशत में युवक ने काट लिया खुद का गला, जानें पूरा मामला

Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक सनसनीखेज साइबर अपराध का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने साइबर ठगों से घबराकर अपना गला ब्लेड से काटकर खुदकुशी का प्रयास किया. उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है. 

मामला बैतूल के सारनी थाना इलाके के वार्ड-5 का है, जहां रहने वाले राजा सूरे नाम के युवक को एक कॉल आया. कॉल करने वाले के नाम की जगह डीएसपी लिखा हुआ था. राजा सूरे को कॉल करने वाले ने बताया कि राजा ने गूगल पर अश्लील कंटेंट देखा है इसलिए उसके विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जा चुका है. यदि वो बचना चाहता है तो तत्काल 20 हजार रुपये का बंदोबस्त करे अन्यथा उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

इस कॉल के बाद राजा बुरी तरह से दहशत में आ गया और खुद को बाथरूम में बन्द करके ब्लेड से अपना गला काट लिया. जब राजा बाथरूम में गिरा तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए पाथाखेड़ा ले गए.

साइबर ठगी का मामला दर्ज

पाथाखेड़ा से युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत गम्भीर होने पर भोपाल रेफर कर दिया गया. सारनी थाना पुलिस ने साइबर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियो को साइबर से मिले इनपुट पर एक टीम गठित कर राजस्थान भेजी गई है. बैतूल पुलिस अधीक्षक झारिया के मुताबिक साइबर ठगी को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है और लोगों अपील की जा रही है कि ऐसा कोई भी फोन आने पर सीधे पुलिस को फोन करें. 

इसे भी पढ़ें- नेता जी की चप्पल से पिटाई ! महिला ने लगाए ये आरोप, फिर SP ऑफिस पहुंचा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close