विज्ञापन

स्कूल वैन नहीं आई तो बच्ची ने कर दिया सड़क जाम! बैतूल में कक्षा पांच की छात्रा का अनोखा विरोध

मध्य प्रदेश बैतूल के चिचोली क्षेत्र में स्कूल वैन से ले जाने से मना करने पर कक्षा पांचवीं की छात्रा ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया. छात्रा का दाखिला आरटीई के तहत है और वैन शुल्क जमा न होने के कारण स्कूल ने सेवा बंद की थी. पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और यातायात सामान्य हो गया.

स्कूल वैन नहीं आई तो बच्ची ने कर दिया सड़क जाम! बैतूल में कक्षा पांच की छात्रा का अनोखा विरोध

MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक हैरान करने वाला और चर्चा में बना मामला सामने आया है. चिचोली क्षेत्र में कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने स्कूल वैन की सुविधा बंद किए जाने से नाराज़ होकर सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया. इस घटना से कुछ समय के लिए इलाके में यातायात भी बाधित रहा.

जानकारी के अनुसार, चिचोली क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा सुरभि यादव का दाखिला शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत हुआ है. बताया गया कि छात्रा पिछले कुछ वर्षों से स्कूल वैन के माध्यम से स्कूल आती-जाती थी, लेकिन परिजनों द्वारा बीते दो वर्षों से वैन शुल्क जमा नहीं किया गया था.

इसी के चलते स्कूल प्रबंधन ने छात्रा को वैन से परिवहन सुविधा देने से इनकार कर दिया. शनिवार को जब गांव चुनाहजूरी से स्कूल वैन सुरभि को लेने नहीं पहुंची, तो वह नाराज़ हो गई. गुस्से में आकर उसने सड़क पर बैठकर स्कूल वैन को आगे बढ़ने से रोक दिया.

इस दौरान कुछ देर के लिए सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मामले की सूचना मिलते ही चिचोली पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को समझाइश देने का प्रयास किया.

पुलिस ने बच्ची और आसपास मौजूद लोगों को समझाकर स्थिति को शांत कराया, जिसके बाद यातायात फिर से सामान्य हो सका. इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था, आरटीई के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं और स्कूल परिवहन शुल्क को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना बच्चों के मानसिक दबाव और जागरूकता दोनों को दर्शाती है. वहीं, स्कूल प्रबंधन का पक्ष है कि वैन सेवा शुल्क आधारित है और लंबे समय से भुगतान न होने के कारण यह निर्णय लिया गया.

इबादत से पहले मस्जिद में आई मौत! वुजू करते वक्त जामा मस्जिद कमेटी सदस्य का निधन, CCTV में कैद हुआ आखिरी पल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close