विज्ञापन

इबादत से पहले मस्जिद में आई मौत! वुजू करते वक्त जामा मस्जिद कमेटी सदस्य का निधन, CCTV में कैद हुआ आखिरी पल

खंडवा की जामा मस्जिद में इशा की नमाज़ से पहले वुजू करते समय मस्जिद कमेटी के सदस्य हाजी शेख अलीम ठेकेदार की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई. पूरी घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से इलाके में शोक की लहर है.

इबादत से पहले मस्जिद में आई मौत! वुजू करते वक्त जामा मस्जिद कमेटी सदस्य का निधन, CCTV में कैद हुआ आखिरी पल

MP News: मध्‍य प्रदेश के खंडवा शहर से एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां हरिगंज स्थित जामा मस्जिद में वुजू करते समय मस्जिद कमेटी के एक वरिष्ठ सदस्य की अचानक मौत हो गई. यह पूरी घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, खंडवा जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य हाजी शेख अलीम ठेकेदार (उम्र 56 वर्ष) पिछले करीब 20 वर्षों से मस्जिद की सेवाओं से जुड़े हुए थे. गुरुवार रात वे रोज की तरह इशा की नमाज़ अदा करने मस्जिद पहुंचे थे. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि वे पूरी तरह स्वस्थ अवस्था में चलते हुए वुजू खाने तक पहुंचे. 

वहां उन्होंने बैठकर आजान खत्म होने का इंतजार किया. इसी दौरान अचानक उन्हें चक्कर आया और वे जमीन पर गिर पड़े. मस्जिद में मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ ही पलों में उनकी सांसें उखड़ने लगीं.

घटना के तुरंत बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का प्रारंभिक अनुमान है कि मौत हार्ट अटैक के कारण हुई हो सकती है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

इस दुखद घटना से मस्जिद परिसर और पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई. शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार बड़े कब्रिस्तान में किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें आखिरी विदाई देने पहुंचे. मस्जिद कमेटी और स्थानीय नागरिकों ने उन्हें एक नेकदिल और धार्मिक व्यक्ति बताया. सीसीटीवी में कैद यह घटना लोगों को भावुक कर रही है और सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close