विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2024

Betul Crime: बाइक को लेकर हुआ छोटा सा विवाद, तो युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, गंभीर हालत में भोपाल रेफर

Crime News: बैतूल में बाइक वापस मांगने की बात इतनी ज्यादा बढ़ गए कि जान लेने तक बात पहुंच गए. आरोपी ने युवक के ऊपर पेट्रोल से भरी बालटी उड़ेल दी और उसमें आग लगा दी. इस घटना में युवक 50 प्रतिशत जिंदा जल गया. गंभीर हालत में युवक को भोपाल रेफर किया गया. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.

Betul Crime: बाइक को लेकर हुआ छोटा सा विवाद, तो युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, गंभीर हालत में भोपाल रेफर
पुलिस ने युवक को जिंदा जलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Betul Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को मोटरसाइकिल से जुड़े एक मामूली विवाद (Dispute on Motorcycle) में एक युवक को जिंदा जलाने की घटना सामने आई है. युवक को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए भोपाल (Bhopal) रेफर किया गया है. युवक के भाई की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस वजह से शुरू हुआ विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के कोराबन में सतीश यादव नामक युवक से शिवम यादव अपनी मोटरसाइकिल मांगने गया था. सतीश ने यह मोटरसाइकिल अपने घर रख ली थी और शिवम को घर बुलाकर मोटरसाइकिल देने को कहा था. इसपर शिवम सतीश के घर पहुंचा, जहां दोनों के बीच मामूली विवाद हो गया. मामला बढ़ने पर सतीश ने घर के अंदर जाकर बाल्टी में पेट्रोल भरकर लाया और शिवम पर उड़ेल कर आग लगा दी.

ये भी पढ़ें :- Khazana : जमीन पर नहीं मिला खजाना, तो दोस्त को मार दी गोली, जुए के खेल से जुड़ा है केस

50 प्रतिशत तक हो गया बॉडी बर्न

घटना में शिवम 50 प्रतिशत तक जल गया, जिसे गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए भोपाल के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है. कोतवाली पुलिस ने मौके पर जांच पंचनामा बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस बड़ी कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें :- सीमेंट प्लांट के डीजल टैंकर में जोरदार ब्लास्ट, तीन मजदूर घायल, गुस्साए श्रमिकों ने प्रबंधक को पीटा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close