Betul Collector Action: मध्य प्रदेश के बैतूल में हाल ही में एक महिला रसोइया ने जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त के सामने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया था. वजह थी – बिना सूचना के काम से हटाया जाना. बेरोजगारी के तनाव में कई रसोइया महिलाएं परेशान थीं. अब इस मामले में जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बड़ा फैसला लिया है और सभी महिलाओं को फिर से काम पर रखने के निर्देश दिए हैं.
क्या था मामला?
कुछ दिन पहले रसोइया महिलाओं को अचानक काम से हटा दिया गया था. इस निर्णय से महिलाएं आर्थिक संकट में आ गईं. तनाव इतना बढ़ गया कि एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश कर दी. घटना के बाद यह मामला सुर्खियों में आया और प्रशासन हरकत में आया.
कलेक्टर का बड़ा फैसला
जांच के बाद कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने जनजातीय कार्य विभाग को आदेश दिया कि सभी रसोइया महिलाओं को फिर से काम पर रखा जाए. कलेक्टर ने कहा कि महिलाओं को नियमों के अनुसार हटाया गया था, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें दोबारा रोजगार देना जरूरी है ताकि वे जीवनयापन कर सकें.
ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे ने दिया हेल्थ अपडेट, पोस्ट कर लिखा - डॉक्टरों की सलाह पर...
19 महिलाओं को मिली राहत
कलेक्टर के आदेश के बाद जिलेभर की 19 रसोइया महिलाओं को फिर से काम मिल गया है. इस फैसले से महिलाओं ने राहत की सांस ली और प्रशासन के इस कदम की सराहना की.
ये भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस में गुंडागर्दी का VIDEO; क्लर्क ने ग्राहक को मारा चाटा, धक्के मारकर बाहर निकाला