विज्ञापन

जिये तो जिये कैसे..?' जिंदा नहीं रहना चाहता कुमार सानू का ये फैन, एक-दो नहीं कई बार उठाया खौफनाक कदम

Youth Attempts Suicide: इलाज के दौरान भी युवक ने फिर से आत्महत्या की कोशिश की और उसने मेडिकल कॉलेज की पहली मंजिल से छलांग लगा दी. हालांकि वो बिहार जाने से पहले भी युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया था.

जिये तो जिये कैसे..?' जिंदा नहीं रहना चाहता कुमार सानू का ये फैन, एक-दो नहीं कई बार उठाया खौफनाक कदम

Bihar youth attempts suicide: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में एक 30 वर्षीय युवक ने आत्महत्या की कोशिश की. युवक की पहचान प्रमोद माझी के रूप में हुई है, जो बिहार के छपरा जिला का रहने वाला है. वो दानापुर–जबलपुर ट्रेन (Danapur–Jabalpur Train) से नागपुर होते हुए बिहार जा रहा था. यात्रा के दौरान उसने स्वयं को ब्लेड से घायल कर लिया. सूचना के बाद जीआरपी पुलिस (GRP Police) मौके पर पहुंची और उपचार के लिए उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज (Jabalpur Medical College) में भर्ती कराया. 

ट्रेन में युवक ने आत्महत्या की कोशिश की

इतना ही नहीं उपचार के दौरान युवक ने फिर से आत्महत्या का प्रयास किया और उसने मेडिकल कॉलेज की पहली मंजिल से छलांग लगा दी. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है.

दानापुर–जबलपुर ट्रेन से जा रहा था बिहार

जीआरपी पुलिस के अनुसार, प्रमोद मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है और वो गायक कुमार सानू कै फैंन्स है. 

परिजनों ने पुलिस को बताया कि वो अधिकांश समय कुमार सानू के गीत सुनता रहता था. इतना ही नहीं बातचीत के दौरान भी वो गीत गुनगुनाने लगता था. हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर गायक को लेकर की गई कुछ टिप्पणियों से वो मानसिक रूप से आहत था, जिससे उसकी स्थिति और बिगड़ गई.

पहले भी आत्महत्या का कर चुका है प्रयास

बताया गया है कि प्रमोद ने पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था... उसने घर जाने की इच्छा जताई जिसके बाद उसका साला उसे साथ लेकर बिहार जा रहा था. यात्रा के दौरान वह इटारसी रेलवे स्टेशन पर अचानक ट्रेन से उतर गया था. बाद में परिजनों ने तलाश कर उसे दूसरी ट्रेन से जबलपुर लाया गया. घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस ने परिजनों को बुलाया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: CG Yuva Ratna Award: संजू देवी-आरु साहू समेत 8 युवाओं को मिला छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान, CM साय ने किया सम्मानित

ये भी पढ़ें: Success Story: 'उम्र तो सिर्फ एक नंबर है...', 68 की उम्र में मनोहर लाल सेन ने सच कर दी ये बात, बढ़ाया सागर का मान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close