Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले (Khargone District) के झिरनिया थाना क्षेत्र में दो दोस्तों के बीच लगी अजीब शर्त (Weird Bet) में एक की जान चली गई. ये शर्त जान की बाजी साबित हुई. दरअसल दोनों शराबी दोस्त थे और इन दोनों के ही बीच पांच-पांच क्वार्टर शराब पीने की शर्त लगी थी, इसमें ट्विस्ट यह था कि इनको बिना पानी के इतनी शराबी पीनी थी. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि ये दोनों दोस्त पहले से ही शराब पिए हुए थे. इसके बावजूद शर्त के चलते जल्दी-जल्दी नीट शराब (Neat Liqueur) पीने लगे. इस दौरान दोनों की तबीयत खराब हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. बाद में इनमें से एक की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल (District Hospital) रेफर किया गया, जहां उसकी मृत्यु (Death) हो गई. इन दोनों के बीच शराब पीने को लेकर 500 रुपये की जो शर्त लगी थी, उसका वीडियो जमकर वायरल हो चला है. वहीं दूसरी ओर पुलिस (MP Police) इस पूरी घटना की जांच कर आगे कार्रवाई करने की बात कह रही है.
खरगोन में शराब कम्पटीशन में एक की मौत. 5 देशी क्वार्टर शराब पीने की थी शर्त जिसपर 500₹ रखा था ईनाम. हादसे के बाद मामले को पुलिस ने लिया संज्ञान.#Ndtvmpcg #MadhyaPradesh #khargon pic.twitter.com/G6fbsnCHPR
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) February 9, 2024
वीडियो में क्या दिख रहा है?
जो वीडियो वायरल (Viral Video) है, उसमें किसी शराब की दुकान पर दिनेश और अरुण नाम के युवक बगैर पानी मिलाये पांच -पांच क्वार्टर शराब (5-5 Quarter Liquor) पीने की शर्त लगाने के बाद जल्दी-जल्दी शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं. इसी चक्कर में बाद में दोनों की तबीयत बिगड़ जाती है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. हालांकि इलाज के दौरान दिनेश की मौत हो गई, तो वहीं दूसरे युवा अरुण का इलाज जारी है.
तीन से चार क्वार्टर पी गए थे शराब
वहीं इस पूरे मामले को लेकर भिकनगांव एसडीओपी राकेश आर्य (SDOP Rakesh Arya) ने बताया कि कल दो दोस्तों जिनमें दिनेश पिता गंगाराम बंजारा और अरुण पिता बंगी बंजारा, में आपस में शर्त लगी थी कि कौन ज्यादा शराब पीता है. इसी शर्त के कारण उन्होंने लगभग तीन से चार क्वार्टर नीट शराब पी गए वो भी बगैर पानी के, इस कारण दोनों की हालत खराब हो गई और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) झिरन्या में भर्ती कराया गया. जहां से दिनेश की हालत ज्यादा खराब होने के चलते उसे जिला अस्पताल में रेफर किया गया और वहां उसकी मृत्यु हो गई. इस मामले में फिलहाल विवेचना कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : मोदी की गारंटी, प्रमुख योजनाएं, राजकोषीय-आर्थिक स्थिति, विभागों की ग्रोथ, जानिए छत्तीसगढ़ बजट की प्रमुख बातें