
Dead body found in Mauganj Belauhi Waterfall: मऊगंज जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलऊहीं स्थित प्रसिद्ध जलप्रपात से शुक्रवार को एक अज्ञात शव बरामद हुआ. शव मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों के अनुसार शव लगभग दो हफ्ते पुराना प्रतीत हो रहा है, जो पूरी तरह से सड़-गल चुका है.
मछली मारने गए ग्रामीणों को दिखा तैरता हुआ शव
जानकारी के अनुसार दस दिन पहले कुछ ग्रामीण जलप्रपात पर मछली मारने गए थे. उसी दौरान उन्हें पानी में तैरता हुआ शव दिखाई दिया. जिसकी जानकारी गौण के सरपंच को ग्रामीणों ने दी. सरपंच ने तत्काल शाहपुर पुलिस को इसकी सूचना दी थी, लेकिन पुलिस की उदासीनता के चलते शव को बाहर निकालने की कार्रवाई समय पर नहीं हो पाई. आखिरकार कई दिन बाद पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को बाहर निकाला गया.
पहचानना मुश्किल
शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान कर पाना लगभग नामुमकिन हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक युवक है या युवती, यह भी साफ नहीं हो पाया है. शव पूरी तरह से गल जाने के कारण चेहरा पहचानने योग्य नहीं रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के थानों को सूचना प्रेषित की जा रही है.
ग्रामीणों में आक्रोश
इस घटना के सामने आने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. उनका आरोप है कि यदि पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की होती तो शव की पहचान करना संभव हो पाता. वहीं पुलिस का कहना है कि जलप्रपात की गहराई और दुर्गम स्थिति के कारण शव निकालने में समय लगा.
फिलहाल, मृतक की पहचान और मौत के कारणों का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की तफ्तीश कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है.