विज्ञापन

Jivitputrika Vrat: कब रखा जाएगा जीवित्पुत्रिका व्रत? जानें जितिया व्रत का सही तिथि, शुभ मुहूर्त-पूजा विधि, ऐसे करें जीमूतवाहन भगवान की पूजा

Jivitputrika Vrat Date 2025: जितिया व्रत हिंदू धर्म का सबसे लंबा और कठिन व्रत माना जाता है. माताएं यह व्रत संतान की सुरक्षा और लंबी उम्र के लिए करती हैं. इस दिन माता भगवान जीमूतवाहन की पूजा की जाती है.

Jivitputrika Vrat: कब रखा जाएगा जीवित्पुत्रिका व्रत? जानें जितिया व्रत का सही तिथि, शुभ मुहूर्त-पूजा विधि, ऐसे करें जीमूतवाहन भगवान की पूजा

Jivitputrika Vrat Date 2025/Jitiya Vrat 2025 Kab Hai: हिंदू धर्म में जीवित्पुत्रिका व्रत का खास महत्व है. इसे जितिया व्रत (Jitiya Vrat) और जिउतिया व्रत भी कहते हैं. शास्त्रों के अनुसार, जितिया व्रत हिंदू धर्म का सबसे लंबा और कठिन व्रत माना जाता है. यह व्रत संतान की सुरक्षा और लंबी उम्र के लिए किया जाता है. इस दिन माता भगवान जीमूतवाहन (Lord Jimutavahana) की पूजा और आराधना करती हैं. बता दें कि हर साल महिलाएं आश्विन माह (Ashwin month) के कृष्ण पक्ष (Krishna Paksha) की अष्टमी तिथि (Ashtami Tithi) को जीवित्पुत्रिका का निर्जला व्रत रखती हैं. ऐसे में यहां जानते हैं कि कब है जीवित्पुत्रिका व्रत. इसके अलावा पूजा सामग्री, पूजा विधि, महत्व और व्रत की कथा भी बताएंगे. 

कब है जीवित्पुत्रिका व्रत (Jivitputrika Vrat Date 2025) 

संतान की लंबी उम्र के लिए आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत रखा जाता है. इस साल आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 14 सितंबर, 2025 को सुबह 05:04 बजे से प्रारंभ होगा, जबकि 15 सितंबर की सुबह 03:06 बजे इसका समापन हुआ है. ऐसे में इस साल महिलाएं 14 सितंबर 2025 को जितिया का निर्जला व्रत रखेंगी और अगले दिन 15 सितंबर, 2025 को पारण करेंगी.

कब है जितिया व्रत का नहाय खाय?

शनिवार, 13 सितंबर 2025 को नहाय खाय रखा जाएगा, जबकि रविवार, 14 सितंबर 2025 को माताएं निर्जला व्रत रखेंगी. इसके बाद सोमवार,15 सितंबर 2025 को व्रत का पारण किया जाएगा.

कब बन रहा जितिया व्रत का पारण

जितिया व्रत का पारण नवमी तिथि में किया जाता है. इस साल 15 सितंबर की सुबह 3:06 बजे अष्टमी तिथि समाप्त होकर नवमी तिथि शुरू होगी. ऐसे में माताएं सुबह स्नान कर तुलसी में जल अर्पण करके व्रत का पारण संपन्न कर सकती हैं.

जीवित्पुत्रिका व्रत की पूजा सामग्री (Jitiya Vrat 2025 Pooja Samagri List)

जितिया व्रत के दिन आप कुश की जीमूत वाहन की मूर्ति, मिट्‌टी से बनी चील और सियार की मूर्ति, चंदन, सिंदूर, दुर्वा, अक्षत, फल, गुड़, धूप, दीपक घी, श्रृंगार सामग्री, लौंग, सरसों का तेल, इलायची, पान,बांस के पत्ते, गाय का गोबर आदि पूजा सामग्री में रखें.

जितिया व्रत पूजा विधि (Jitiya Vrat 2025 Puja Vidhi)

  •  जितिया व्रत के दिन  माताएं सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ या नया वस्त्र धारण करें.
  •  अब घर के मंदिर में एक चौकी रखें.
  • चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं.
  • अब कपड़े के ऊपर थाली रखें.
  • थाली में सूर्य नारायण की मूर्ति स्थापित करें और अब उन्हें दूध से स्नान कराएं.
  • सूर्य नारायण को दीपक और धूप अर्पित करें.
  • अब भोग लगाकर आरती करें.
  • अब मिट्टी और गाय के गोबर से चील और सियारिन की मूर्ति तैयार करें.
  • इसके बाद कुशा से बनी जीमूतवाहन की प्रतिमा की पूजा करें.
  • जीमूतवाहन की प्रतिमा को धूप-दीप, फूल और चावल अर्पित करें.
  • विधि विधान पूजा करें. 
  • जितिया व्रत की कथा सुनें.
  • अब जीमूतवाहन की प्रतिमा को प्रणाम कर संतान की लंबी उम्र की प्रार्थना करें.

जितिया व्रत का महत्व (Jitiya Vrat Importance)

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, जीवित्पुत्रिका व्रत काफी लाभकारी और महत्वपूर्ण माना जाता है. इस व्रत को महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र और उसकी मंगल कामना के लिए करती हैं. कहा जाता है कि जीवित्पुत्रिका व्रत करने से सभी साधक को हर तरह की कष्टों से मुक्ति मिलती है और भगवान श्रीकृष्ण संतान की रक्षा करते हैं. भविष्य पुराण में भी जीवित्पुत्रिका व्रत का वर्णन है. 

जितिया व्रत पूजा के दौरान माताएं व्रत कथा पढ़ती और सुनती हैं. ऐसी मान्यता है कि जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा सुनने से संतान को कभी भी वियोग नहीं सहना पड़ता हैं. 

ये भी पढ़े: 'अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना' का शुभारंभ, छत्तीसगढ़ के सबसे महंगे स्कूलों में पढ़ सकेंगे श्रमिक के बच्चे 

ये भी पढ़े: Pitru Paksha 2025: आज से शुरू हो रहा पितृ पक्ष, जानिए श्राद्ध तिथियां और श्राद्ध करने का सही समय

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close