विज्ञापन

उज्जैन में खिलाड़ियों पर मधुमक्खियों का हमला, आठ घायल

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक खेल आयोजन के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिसमें आठ लोग घायल हो गए. घटना में खिलाड़ी, कोच और अन्य लोग शामिल थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उज्जैन में खिलाड़ियों पर मधुमक्खियों का हमला, आठ घायल
उज्जैन में खिलाड़ियों पर मधुमक्खियों का हमला, आठ घायल

MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार को एक प्रतियोगिता के दौरान बड़ी घटना हो गई. यहां बड़नगर में आयोजन के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे अफरा तफरी मचने पर प्रतियोगिता रोकना पड़ी. घटना में खिलाड़ियों सहित 8 लोग घायल हो गए जिन्हें शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है. 

उज्जैन से 65 किलोमीटर दूर बड़नगर के सीएम राइज स्कूल में शनिवार को अमेच्योर ड्राप बॉल की राष्टीय स्तर की प्रतियोगिता थी. इसमें देश भर की महिला और पुरुषों की 26 टीम भाग लेने पहुंची थी. शाम चार बजे प्रतियोगिता शुभारंभ से पहले भाषण हो रहा था. इसी दौरान कार्यक्रम स्थल के पीछे से मधुमक्खियों के झुण्ड ने आकर अतिथि और खिलाड़ियों पर हमला कर दिया. इससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा तफरी मच गई. 

आठ घायल 

मधुमक्खियों ने हमला में खिलाड़ियों सहित आठ लोग घायल हो गए. सभी को संस्कृत चिकित्सालय बड़नगर में भर्ती कराया गया है. 

ये हुए घायल 

नगर पालिका के अध्यक्ष अभय टोंगिया ने बताया कि कार्यक्रम शुरू ही हुआ था की अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. घटना में मुंबई निवासी कोच सुनील लीलाराम, खिलाड़ी दीपक मक्कर, राज सिंह संधू, मनस्वी, रानी चौधरी, पूजा राठौर उज्जैन सहित दो अन्य खिलाडी भी घायल हुए. कार्यक्रम में मौजूद विधायक जितेंद्र पंड्या भी घायलो का हाल जानने अस्पताल पहुंचे. 

यह भी पढ़ें- Hailstorm: छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ गिरेंगे ओले! IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें अपने इलाके का हाल


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close