विज्ञापन

Barwani News: बेनी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद की गाड़ी निकलने में लग गया एक घंटे का समय

Beni River Bridge: राज्यसभा सांसद समर सिंह सोलंकी और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल का मानना है कि जब हम लोगों को इतनी दिक्कत हुई है, तो ग्रामीणों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए राज्यसभा और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने आश्वासन दिया कि एक साल के अंदर बेनी नदी पर पुल निर्माण का काम किया जाए.

Barwani News: बेनी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद की गाड़ी निकलने में लग गया एक घंटे का समय
बड़वानी में पूर्व कैबिनेट मंत्री और राज्यसभा सांसद की गाड़ी फंसी कच्चे सड़क में

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) जिले के पाटी में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने ग्रामीणों की मांग पर चौकी फाटे से गारा मेन रोड तक 10.8 किमी लंबे मार्ग का निर्माण कार्य कराया था. ये पिछले साल ही बनकर तैयार हुआ. इस मार्ग की लागत 6 करोड़ रुपये है. 21 मई 2023 को पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने इस मार्ग का भूमिपूजन किया था. मार्ग बनकर तैयार हो गया है. लेकिन, इस मार्ग में आने वाली बेनी नदी पर पुल नहीं होने से चार पहिया गाड़ियों के निकलने में समस्या होती हैं. नदी के दोनों किनारे तक पक्की सड़क बन गई है, लेकिन पुल नहीं होने से लोगों की आवाजाही नहीं हो रही हैं. नदी में बने वैकल्पिक मार्ग में दो पहिया वाहन भी बड़ी मुश्किल से पार होते हैं.

ग्रामीणों ने लगाया काफिले को धक्का

ग्रामीणों ने लगाया काफिले को धक्का

दौरे पर आए थे पूर्व मंत्री और सांसद

पाटी दौरे पर आए पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल और राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी इसी मार्ग से भैसारी जाने के लिए निकले थे. लेकिन, बीच में कुम्भखेत पटेल फलिया में नदी के बीच फस गए. सुखी नदी में चार पहिया वाहनों के टायर फ्री हो गए और चढ़ाव के वैकल्पिक मार्ग में फस गए. करीब एक घंटे तक यहां गाड़ी निकालने के लिए मशक्कत होती रही. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद ने खुद ही वाहन को धक्का लगाया और नदी पार कर भैसारी पहुंचे.

नेता की गाड़ी फंसी कच्चे रास्ते में

नेता की गाड़ी फंसी कच्चे रास्ते में

ये भी पढ़ें :- e-KYC last Date: राशन कार्डधारी ध्यान दें! 'मेरा ईकेवायसी एप' पर इस तारीख से पहले खुद कर लें ई-केवायसी, नहीं तो खाद्यान्न में होगी परेशानी

खुद करने लगे सड़क की मरम्मत

इस बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री और राज्यसभा सांसद ने वैकल्पिक मार्ग को स्थानीय लोगों की मदद से गेती-फावड़े चलाकर सही करवाया. उन्हें खुद एहसास हुआ कि इस नदी पर पुल होना कितना खास है. खासकर बारिश के दिनों में लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता है. इस मार्ग से होकर गारा, भैसारी, रोशमाल, रामगढ़ के लोग पाटी आते हैं. रोड बंद की स्थिति में उन्हें गंधवाल से घूमकर पाटी आना पड़ता है. राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी ने बताया कि बेनी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही हैं.

ये भी पढ़ें :- Chhatarpur Police: छतरपुर पुलिस ने 12 लाख रुपये के मोबाइल फोन किए रिकवर, कई जिलों में चला अभियान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close