विज्ञापन
Story ProgressBack

8 लाख 80 हजार के चोरी हुए 62 मोबाइल पुलिस ने मालिकों को लौटाए, लोगों ने मिठाई खिलाकर कहा- थैंक्यू!

साइबर सेल की प्रभावी ट्रैकिंग और फॉलोअप की कार्यप्रणाली से अधिकारियों को यह सफलता मिली है. ट्रेस हुए मोबाइलों में महंगे एंड्रॉइड फोन भी शामिल हैं.

Read Time: 2 min
8 लाख 80 हजार के चोरी हुए 62 मोबाइल पुलिस ने मालिकों को लौटाए, लोगों ने मिठाई खिलाकर कहा- थैंक्यू!
पुलिस ने मालिकों को लौटाए चोरी हुए 62 मोबाइल फोन (सांकेतिक फोटो)

Barwani Police News: खबर मध्य प्रदेश के बड़वानी (Barwani) जिले से है. यहां पुलिस (MP Police) के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने बड़ी संख्या में चोरी हो चुके मोबाइल फोन (Mobile Phone) उनके मालिकों को लौटाए हैं. यह बड़ी बात इसलिए है क्योंकि इन चोरी हुए मोबाइलों की कुल कीमत 8 लाख रुपए से भी ज्यादा है. अपना मोबाइल वापस पाकर लोग इतने खुश हुए कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया. 

यह भी पढ़ें : Love Jihad: पहचान छुपा कर युवती के साथ हैवानियत, शादी का झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म 

8 लाख 80 हजार के मोबाइल लौटाए

बड़वानी साइबर सेल ने पिछले महीने की अवधि के अंदर गुम हुए करीबन 8 लाख 80 हजार रुपए की कीमत के 62 मोबाइल ट्रेस करके उनके मालिकों को लौटा दिए हैं.

इस सफलता के लिए मोबाइल मालिकों ने पुलिस विभाग और साइबर सेल का धन्यवाद दिया है. लोगों ने कहा कि मोबाइल में उनके कई जरूरी डॉक्यूमेंट थे. अगर वे डिलीट भी हो गए हैं तो उन्हें रिकवर कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : मंत्रिमंडल गठन को लेकर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने CM साय को कहा 'कठपुतली', BJP ने किया पलटवार

महंगे एंडॉइड फोन भी शामिल

साइबर सेल की प्रभावी ट्रैकिंग और फॉलोअप की कार्यप्रणाली से अधिकारियों को यह सफलता मिली है. ट्रेस हुए मोबाइलों में महंगे एंड्रॉइड फोन भी शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक पुनित गहलोत के नेतृत्व में जिला साइबर सेल अपराधियों तक पहुंचने में तकनीकी सहायता देने के साथ-साथ गुम हुए मोबाइलों को ट्रेस करने का कार्य भी कर रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close