मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) में पुलिस द्वारा मारपीट के बाद एक युवक की हालत गंभीर हो गई है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक की शिनाख्त करने के लिए थाना चौकी में बुलाया. आरोप है कि गुस्साए पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की. ये पूरा मामला सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है.
पूछताछ के दौरान युवक के साथ मारपीट
सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस पर चोरी के आरोप में पकड़ कर लाए गए आदिवासी युवक के साथ पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने के आरोप परिजनों ने लगाए हैं. वहीं युवक की गंभीर हालत को देखकर सेंधवा सिविल अस्पताल के चिकित्सक ने बड़वानी रेफर कर दिया है.
गंभीर हालात में युवक को जिला अस्पताल किया गया रेफर
दरअसल, सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र के जामपाठी के रहने वाले मीठा सेनानी को सेंधवा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए बर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सक के अनुसार मीठा सेनानी को अनकॉन्शियस था, इसलिए उसे बड़वानी जिला अस्पताल में रेफर किया गया. इस दौरान मीठा सेनानी के परिजनों ने ग्रामीण थाना पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया. परिजनों का कहना है कि मीठा सेनानी का ये हालत ग्रामीण थाना पुलिस के द्वारा मारपीट के बाद हुआ है.
परिजनों ने पुलिस पर मारपीट के लगाए आरोप
पीड़ित के काका ने बताया कि मीठा एक शादी समारोह में गया था, वहां उसपर चोरी का इल्जाम लगा था. जिसको लेकर ग्रामीण थाना पुलिस ने उसे थाने पर बुलाया था. इस दौरान पुलिस ने उसे इतना मारा कि वह अनकॉन्शियस हो गया.
वहीं पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में बताया कि शिकायत मिलने के बाद इस मामले की जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े: IPL Playoffs Scenario 2024: MI प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर, यहां समझें प्वाइंट्स टेबल का गणित
फिलहाल मीठा सेनानी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. वही इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर ग्रामीण थाना पुलिस के खिलाफ आक्रोष देखा जा रहा है.
ये भी पढ़े: Lok Sabha Election: गुना-शिवपुरी सीट पर चुनाव प्रचार में उतरे 'छोटे सिंधिया' के इस रूप के सभी हुए कायल