
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बड़वानी से एक बड़ी खबर है. यहां भूसे से भरे एक ट्रक ने कई वाहनों को कुचलकर क्षतिग्रस्त कर दिया है. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. मामला अंजड थाना क्षेत्र के चकेरी ठीकरी हाइवे अंतर्गत ग्राम तलवाड़ा डेब का है.
ये है मामला
बड़वानी के अंजड थाना क्षेत्र चकेरी ठीकरी हाइवे अंतर्गत ग्राम तलवाड़ा डेब में इंदौर से बोरलाय आ रहे भूसे से भरे ओवर लोड ट्रक ने एक के बाद एक कई वाहनों को कुचल दिया. ट्रक ने एक छोटे वाहन को टक्कर मारकर एकाएक हवा में उछाल देता है और बाइकों को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया. इसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें Naxali Chaitu: मुठभेड़ में मारा या भाग निकला मोस्ट वांटेड नक्सली श्याम उर्फ चैतू? 25 लाख रुपये का है इनामी
कई बार हुए हैं हादसे
घटना के प्रत्यक्ष दर्शी रोहित गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि चकरी ठीकरी हाईवे पर जहां पर यह हादसा हुआ है, वहां पर आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के कारण लोग अपनी जान गंवाते हैं. जिसको लेकर एनडीटीवी ने पूर्व में खबर भी प्रकाशित की थी. फिलहाल इस दुर्घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन तलवाड़ा डेब के बस स्टैंड पर अचानक से हुई दुर्घटना में आसपास की दुकानों में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई है.
ये भी पढ़ें Naxalites Encounter: जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया, हथियार और गोला बारूद भी बरामद