विज्ञापन

Barwani: कई वाहनों को कुचलता गया ओवरलोड भूसे से भरा ट्रक, ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ा 

MP news: बड़वानी में एक ट्रक ने कई मोटर साइकलों को कुचल दिया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. 

Barwani: कई वाहनों को कुचलता गया ओवरलोड भूसे से भरा ट्रक, ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ा 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बड़वानी से एक बड़ी खबर है. यहां भूसे से भरे एक ट्रक ने कई वाहनों को कुचलकर क्षतिग्रस्त कर दिया है. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. मामला अंजड  थाना क्षेत्र के चकेरी ठीकरी हाइवे अंतर्गत ग्राम तलवाड़ा डेब का है. 

ये है मामला

बड़वानी  के अंजड  थाना क्षेत्र चकेरी ठीकरी हाइवे अंतर्गत ग्राम तलवाड़ा डेब में इंदौर से बोरलाय आ रहे भूसे से भरे ओवर लोड ट्रक ने एक के बाद एक कई वाहनों को कुचल दिया. ट्रक ने एक छोटे वाहन को टक्कर मारकर एकाएक हवा में उछाल देता है और बाइकों को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया. इसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

 जैसे-तैसे इस ट्रक को पीछा कर रुकवाया और अंजड पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर और ट्रक दोनों को अंजड पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी का खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. 

ये भी पढ़ें Naxali Chaitu: मुठभेड़ में मारा या भाग निकला मोस्ट वांटेड नक्सली श्याम उर्फ चैतू? 25 लाख रुपये का है इनाम

कई बार हुए हैं हादसे 

घटना के प्रत्यक्ष दर्शी रोहित गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि चकरी ठीकरी हाईवे पर जहां पर यह हादसा हुआ है, वहां पर आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के कारण लोग अपनी जान गंवाते हैं. जिसको लेकर एनडीटीवी ने पूर्व में खबर भी प्रकाशित की थी. फिलहाल इस दुर्घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन तलवाड़ा डेब के बस स्टैंड पर अचानक से हुई दुर्घटना में आसपास की दुकानों में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई है. 

ये भी पढ़ें Naxalites Encounter: जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया, हथियार और गोला बारूद भी बरामद 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close