
Naxalite Shaym Urf Chaitu Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ में 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली चैतू उर्फ श्याम के भी ढेर होने की खबर मिल रही है. मारा गया इनामी नक्सली चैतू झीरम हमले के मास्टर माइंड में से एक रहा है. ये नक्सलियों की SZCM था. इसकी तलाश कई जिलों की पुलिस कर रही थी. हालांकि अभी मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है. उसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मोस्ट वांटेड नक्सली चैतू मारा गया है या फिर हर बार की तरह इस बार भी वह मुठभेड़ से बच निकला है. अगर चैतू ढेर हुआ है तो पुलिस की बड़ी सफलता होगी.
जानें कौन है चैतू?
खूंखार नक्सली चैतू उर्फ श्याम का नाम गिरी रेड्डी भी है. लेकिन वह इलाके में चैतू उर्फ श्याम दादा के नाम से जाना जाता है. नक्सली चैतू आंध्रप्रदेश का रहने वाला है. लेकिन वह छत्तीसगढ़ में कई सालों से नक्सल संगठन में सक्रिय होकर काम कर रहा था.
लाल लड़ाकों को देता था ट्रेनिंग
चैतू की नक्सल संगठन में नए युवाओं की भर्ती करना और लाल लड़ाकों को ट्रेनिंग भी देता था. बस्तर के कटेकल्याण, दरभा, भैरमगढ़, मलांगिर इलाके में इसकी सबसे ज्यादा सक्रियता थी. बस्तर के इन इलाकों के कई हमलों का मास्टर माइंड रहा है. इसके नाम से बस्तर के अलग-अलग थानों में नामजद एफआईआर दर्ज है.
ये भी पढ़ें Naxalites Encounter: जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया, हथियार और गोला बारूद भी बरामद
कई जिलों की पुलिस को थी तलाश
नक्सली चैतू की तलाश सिर्फ दंतेवाड़ा ही नहीं बल्कि सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर जिले की पुलिस कर रही थी. कई बार वह मुठभेड़ों से बच निकला था. मंगलवार 25 मार्च को वह दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर अपने साथियों के साथ था. यहां जवानों के साथ मुठभेड़ चली. इसमें चैतू के भी मारे जाने की खबर है. दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने बताया कि आज हुई मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को मारा गया है. इनकी पहचान की जा रही है. इसमें मोस्ट वांटेड नक्सली चैतू है या नहीं ये पहचान के बाद ही पता चल सकेगा.
ये भी पढ़ें आज फिर ढेर हो सकते हैं नक्सली! दंतेवाड़ा के जंगल में सुरक्षा बलों के जवानों ने घेरा, चल रही है भीषण मुठभेड़