विज्ञापन

बड़वानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े बीच सड़क पर पहले युवक को पीटा, फिर की लूटपाट

MP Crime : बड़वानी जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. सिलावद-बड़वानी थाने की सीमा क्षेत्र में एक युवक के साथ तीन अज्ञात लुटेरों ने पहले मारपीट की, फिर नकदी समेत मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए. इस वारदात के बाद लोगों में खौफ का माहौल है.

बड़वानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े बीच सड़क पर पहले युवक को पीटा, फिर की लूटपाट

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के बड़वानी में चोर, लुटेरों और बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर बड़वानी-सेंधवा स्टेट हाइवे क्रमांक 39 पर स्थित धाबाबावड़ी में एक लूट की वारदात हुई है. बुधवार दोपहर को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को पहेल रोका. फिर उसके साथ मारपीट की. इस बीच युवक का मोबाइल और नकदी रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग गए. आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट कर उसका सिर भी फोड़ दिया. इस घटना के बाद सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पहुंची, जिसमें तैनात पुलिस आरक्षक मनोज चौहान और पायलट राजेंद्र आर्य मौके पर पहुंचे. पीड़ित युवक से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

फोन लगवाने के बहाने आए थे आरोपी

पीड़ित युवक 19 वर्षीय घनश्याम खरते निवासी साकड़ ने बताया कि वह बुधवार दोपहर तीन बजे के करीब बड़वानी से अपने घर जा रहा था, तभी स्टेट हाइवे पर बड़वानी-सिलावद के मध्य धाबाबावड़ी में तीन युवक आए और बाइक रुकवाकर फोन लगाने के लिए उससे मोबाइल मांगा. रुकने पर तीनों युवकों ने मारपीट की. मोबाइल और नकदी रुपए लूटकर फरार हो गए. मारपीट में युवक के सिर में भी गंभीर चोट आई हैं. 

ये भी पढ़ें- एक करोड़ के इनामी चलपति के बाद 25 लाख का इनामी प्रमोद भी हुआ ढेर, 16 नक्सलियों के शव बरामद

दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम, लोगों में डर

दो थानों की सीमा के मध्य व्यस्ततम स्टेट हाइवे पर दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात ने क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित कर दिया है.  पुलिस घटना की जांच कर रही है. बता दें कि उक्त स्टेट हाइवे मध्यप्रदेश को महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा से जोड़ता है, जिससे दिन-रात हजारों वाहनों की आवाजाही होती है, बावजूद इसके दिनदहाड़े इस तरह की घटना होना बदमाशों के बुलंद हौसलों को दर्शाती है.

ये भी पढ़ें- MP Pre Board Exam: 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड के सभी पेपर लीक, एग्जाम से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए प्रश्न पत्र 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close