Balaghat News: बालाघाट जिले में सुरक्षा बलों की टीम ने नक्सली डंप बरामद किए हैं. इनमें नक्सली प्रचार सामग्री एवं विस्फोटक पदार्थ आईडी बनाने की सामग्री शामिल है. जिले के लांजी थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर सुरक्षा बल पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रहा है.
प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं के मलाजखंड टाडा संयुक्त एरिया कमेटी के नक्सली सदस्यों ने यह सामग्री रखी थी. संगठन का इरादा अवैध हथियारों के दम पर राज्य में सरकार और कानून के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देना था.
कानून व्यवस्था बिगाड़ने और हत्या करना था उद्देश्य
इन हथियारों के दम पर प्रतिबंधित संगठन का उद्देश्य पुलिस मुखबिर की हत्या करने और पुलिस को नुकसान पहुंंचाने का था. सुरक्षा बलों को नक्सलियों की यह सामग्री जंगलों के कई इलाकों से मिली है.
इस इलाके में मिला विस्फोटक
नक्सल विरोधी अभियान के तहत बिलाल काश जंगल क्षेत्र में इलाकों में हॉक फोर्स और बीडीडी एस टीम तलाशी अभियान चला रही थी. इसी दौरान गांव अली टोला माहुर दल्ली जंगल क्षेत्र में कुछ जमीन उठी हुई देखी तो मौके पर उस जगह की जांच की. टीम ने जांच के दौरान संदिग्ध सामग्री बरामद की.
ये भी पढ़ें- MP में खाट पर सिस्टम ! खराब सड़क के चलते नहीं पहुंच पाई एम्बुलेंस, दर्द से कराहती रही गर्भवती
मिला था ये सामान
सुरक्षा बल की टीम को जांच में प्रिंटिंग मशीन का सामान, बैटरी, डाटा केबल, प्रिंटिंग पेज, नक्शा, नक्सली साहित्य, हथियार बनाने का सामान, गोला-बारूद सहित अन्य दैनिक सामग्री बरामद हुई. इस सामग्री से नक्सलियों द्वारा सरकार की नीतियों का नकारात्मक प्रचार कर अपनी माओवादी विचारधारा का प्रचार करना था. वह स्थानीय लोगों को भड़काना चाहते थे.