Mahakal Prasad sent to Ayodhya: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ramlala Pran Pratishtha) के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में तैयार किए गए पांच लाख लड्डुओं को रवाना किया. इन लड्डुओं को पांच ट्रकों में भरकर भोपाल से अयोध्या (Bhopal To Ayodhya) के लिए रवाना किया गया है. यादव ने अपने मंत्रिपरिषद (Mohan Cabinet) के सहयोगियों के साथ ट्रकों को भगवा झंडे लहराकर रवाना किया. इन पांच ट्रक को भगवान राम की तस्वीरों से सजाया गया था.
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के एक अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि प्रत्येक लड्डू का वजन लगभग 50 ग्राम है और पूरी खेप 250 क्विंटल है. इससे पहले एक-एक लाख लड्डुओं से भरे पांच ट्रक उज्जैन से भोपाल पहुंचे थे.
पांच दिनों में बनकर तैयार हुए लड्डू
महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल ने फोन पर 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा करने के बाद कि लड्डू 'बाबा महाकाल' के प्रसाद के रूप में अयोध्या भेजे जाएंगे, पांच दिनों में मंदिर के कम से कम 150 कर्मचारी और सामाजिक संगठनों के लोगों ने इन लड्डुओं को तैयार किया.'' उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर परिसर में एक विशेष इकाई है जो लड्डू तैयार करती है.
बता दें कि पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की थी कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उज्जैन मंदिर से पांच लाख लड्डू भेजे जाएंगे. वहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ ने समारोह के लिए राज्य से 300 टन बेहतरीन सुगंधित चावल अयोध्या भेजा है.
ये भी पढ़ें - Ram Mandir Special: 'रामयुग' में किस हाल में है 'रामनामी' ? जानिए छत्तीसगढ़ इन अनोखे 'राघव' भक्तों को
ये भी पढ़ें - Exclusive: "गले में हार, आंखों में पट्टी...", प्राण प्रतिष्ठा से पहले देखें रामलला की नई तस्वीर