Baba Bageshwar Dham Padyatara: बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज से पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं. पदयात्रा आज 7 नवंबर से शुरू हो रही है. ये पदयात्रा दिल्ली के छतरपुर कात्यायनी देवी के मंदिेर से शुरू होगी जोकि वृंदावन तक जाएगी. 7 नवंबर यानि आज दिल्ली से शुरू हुई ये पदयात्रा 16 नवंबर को समाप्त होगी. इस पदयात्रा में 50000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. 10 दिनों में ये सभी दिल्ली से वृंदावन तक 150 किलोमीटर का सफर तय करेंगे.
बाबा बागेश्वर ने इस यात्रा के पहले कहा था कि यह यात्रा सनातन धर्मावलंबियों को जगाने के लिए है. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए है. इस यात्रा में सभी से आर्थिक नहीं सिर्फ शारीरिक और मानसिक सहयोग का आग्रह किया है. संपूर्ण खर्च बागेश्वर धाम जन सेवा समिति कर रही है.
सनातन धर्म की एकता को मजबूत करना उद्देश्य
हालही में दिए बयान में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म की एकता को मजबूत करना है. उन्होंने इस पदयात्रा का ऐलान काफी समय पहले कर दिया था. लोगों से अपील भी की थी कि वे कोई भी व्यक्ति इस पदयात्रा का हिस्सा बन सकता है. इधर बाबा बागेश्वर धाम की यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
ये भी पढ़ें Ladli Behna Yojana Installment: 1250 या 1500, कब तक जारी होगी लाड़ली बहना योजना की 30वीं किस्त? जानिए
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में लागू हुई क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI से जीएसटी भुगतान की सुविधा, CM ने कही ये बात