Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. लेकिन अब उनके खिलाफ आवाज उठने लगी है. इसी कड़ी में बुधवार को आजाद समाज पार्टी के नेता ने आरोप लगाया कि धीरेन्द्र शास्त्री भाजपा के एजेंट हैं. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव से पहले माहौल बनाने के लिए बिहार गए और अब जब पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं, तो अब वहां के दौड़े लगा रहे हैं.
दरअसल, आजाद समाज पार्टी के नेता दामोदर यादव बुधवार को ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेस से बात करते हुए कहा कि ग्वालियर के गडरोली गांव में कुशवाहा के साथ हुई मारपीट के मामले में CM और SP से सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैं. उन्होंने ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी. इस मौके पर दामोदर यादव ने इंदरगढ़ में आयोजित चंद्रशेखर आजाद के कार्यक्रम को सफल बताते हुए 2028 में MP में आजाद समाज पार्टी की चुनाव लड़ सरकार बनने का दावा किया.
धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ 'लड़ाई' का किया ऐलान
वहीं, दामोदर यादव ने धीरेन्द्र शास्त्री को BJP का एजेंट बताया और कहा कि धीरेन्द शास्त्री चुनाव से पहले बिहार गए थे. अब कोलकाता गए, इससे साफ है कि धीरेंद्र शास्त्री BJP के लिए काम कर रहें हैं. दामोदर ने चेतावनी दी है कि अब धीरेंद्र शास्त्री को गैर संवेधानिक यात्रा नहीं निकालने देंगे. दमोदर के मुताबिक धीरेन्द्र से उनकी लड़ाई मंडल और कमंडल की विचारधारा वाली लड़ाई है. डबरा में बन रहे मंदिर को लेकर दमोदर ने आपत्ति जताई. इसके सात ही दमोदर ने आरोप है लगाया कि शुगर मिल की जमीन पर क़ब्जा करने वाले भूमाफिया अब मंदिर बना रहे हैं. उन्होंने कलेक्टर से इसका निर्माण को रुकवाने और जांच कराने की मांग की.
यह भी पढ़ें- Viral Video: नशे में धुत चौकीदार ने राहगीर पर बरपाया कहर, बुजुर्ग का फोड़ा सिर, भड़की भीड़ ने ऐसे सिखाया सबक
वहीं, ग्वालियर के गढ़रौली गांव में कुशवाहा युवक के साथ मारपीट पर दमोदर ने कहा कि PM मोदी OBC हैं और ग्वालियर के कुशवाहा सांसद मंत्री हैं, लेकिन वो सब चुप्प हैं. ये सब नागपुर से ऑपरेट होते हैं.
यह भी पढ़ें- Panna Dimond: दो गरीब दोस्तों को पन्ना में मिला कोहिनूर जैसा चमचमाता हीरा, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग