Ram lala celebration in Jabalpur: रामोत्सव पर जबलपुर (Jabalpur) के ग्वारीघाट (Gwarighat) स्थित मां नर्मदा तट (Narmada) पर दीपावली मनाई गई, जिससे पूरा नर्मदा तट श्रीराम के रंग में सज गया. ग्वारीघाट के सभी घाटों को 51 हजार दीपों की आकर्षक आकृति सजाया गया. मां नर्मदा की शंखनाद के साथ महाआरती का समापन किया गया. दीपोत्सव के साथ ही नर्मदा तट पर प्रदूषण रहित भव्य आतिशबाजी भी की गई.
मां नर्मदा तट पर राम-राम
ये दीपोत्सव लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के आह्वान पर किया गया. वहीं जबलपुर की जनता पूरे उत्साह के साथ दीपोत्सव में शामिल होकर दीप प्रज्ज्वलित किए और पूरा नर्मदा तट जयश्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हो गया. राकेश सिंह ने पूज्य संतजनों, जनप्रतिनिधियों, जबलपुर के गणमान्य जनों, पार्टी पदाधिकारियों और प्रशानिक अधिकारियों के साथ मां नर्मदा की महाआरती की और शंखनाद के साथ ही लोगों ने दीपों को प्रज्वलित किया.
500 साल के बाद भगवान राम अपने मंदिर में विराजे
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा आज अयोध्या में 500 साल के बाद भगवान श्री राम अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं और इस श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आपने सीधे प्रसारण के माध्यम से देखा है.
राकेश सिंह ने कहा, 'जब भगवान लंका विजय कर अयोध्या पहुंचे थे, तो उस समय देश में सभी लोगों ने दीपोत्सव मनाकर खुशी मनाई थी और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि आज के इस पुण्य दिवस को दीवाली की तरह मनाया जाए और हमने भी मां नर्मदा के पावन तट में जबलपुर के जनमानस के साथ दीपोत्सव मनाया है.
राम नाम के उद्घोष से देश पवित्र हो रहा
उन्होंने कहा जब पूरा विश्व आज अयोध्या धाम की ओर देख रहा है, राम नाम के उद्घोष से पवित्र हो रहा है, तो मां भारती की सेवा के लिए हमारा समर्पण मजबूत संकल्प में तब्दील हो रहा है. हम विविधता से परिपूर्ण होने के बावजूद एक ऐसे नेतृत्व पर एकमत होकर, एकजुट हो जाते हैं, जो हमारे भारत को विकसित भारत में तब्दील कर रहा है.
ये भी पढ़े: पीएम मोदी बोले-'राम विवाद नहीं राम समाधान है, राम वर्तमान नहीं, राम अनंत काल हैं'
उन्होंने कहा अयोध्या धाम के परम वैभव से पहले श्री काशी विश्वनाथ, श्री महाकाल जी में सांस्कृतिक पुनर्स्थापना के हम साक्षी बन चुके हैं. अयोध्या धाम के बाद भी यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी और देश के सभी प्रमुख स्थलों को उनका परम वैभव प्रदान करते हुए गतिमान रहेगी. इस यात्रा का नेतृत्व पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं और हम सभी इसमें प्रण-प्राण से सहभागी बने हैं, यही हमारा सौभाग्य है.
राकेश सिंह ने इस मौके पर जबलपुर सहित पूरे प्रदेशवासियों को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाए दी.
ये भी पढ़े: अंबिकापुर हुआ राममय...सुबह निकाली गई भगवान की झांकियां, शाम को राम के नाम के आकार में जलाए गए एक लाख दिए