विज्ञापन

सतना में श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलटा, महिला समेत दो की मौत; 6 से ज्यादा घायल

सतना जिले के परसमनिया पहाड़ के महाराजपुर घाट में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक ऑटो अनियंत्रित होकर घाट के नीचे पलट गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सतना में श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलटा, महिला समेत दो की मौत; 6 से ज्यादा घायल

सतना जिले में परसमनिया पहाड़ के महाराजपुर घाट में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. अत्यधिक ढलान वाले मोड़ पर श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर घाट के नीचे पलट गया. हादसे में कृपालपुर गांव निवासी सतरूपा केवट (53) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान धवारे के संतोष मल्लाह की भी मौत हो गई. वहीं, ऑटो सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है. मृतका सतरूपा ख्यातिलब्ध यूटूबर उत्तम केवट की मां बताई गई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कृपालपुर के केवट परिवार के सदस्य कर्दमेश्वर नाथ धाम दर्शन करने के बाद वापस घर लौट रहे थे. शाम करीब 4:30 बजे जब ऑटो महाराजपुर घाट से गुजर रहा था, तभी ढलान और मोड़ पर चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया. देखते ही देखते ऑटो पलटते हुए घाट के नीचे जा गिरा. टक्कर और पलटने के कारण ऑटो में बैठे यात्री बुरी तरह दब और चोटिल हो गए.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

हादसे की सूचना मिलते ही परसमनिया चौकी प्रभारी रामऔतार सिंह पटेल और पोड़ी चौकी प्रभारी अनिल तिवारी तत्काल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में लादकर जिला अस्पताल सतना भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है. मृतका द्रोपती केवट का शव पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि महाराजपुर घाट में ढलान काफी तेज है और बरसात के दिनों में सड़क फिसलन भरी हो जाती है. इस कारण यहां दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि घाट पर सुरक्षा उपाय बढ़ाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें. हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और मृतका के परिवार में मातम छा गया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- 'अब सरकारी आवास के लिए करनी पड़ेगी आत्महत्या', परेशानी सुनाते हुए कलेक्ट्रेट में चिल्लाया युवक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close