विज्ञापन

पत्रकार की बाइक पर दबंग ने चढ़ा दी कार, इस वजह से चढ़ा था 'पारा'

Attempt to Murder: पत्रकार को जान से मारने के मामले में जिला पुलिस ने बीएनएस की धारा 109 (1) के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, पत्रकार के एक सोशल मीडिया पोस्ट से आरोपी बहुत नाराज था. 

पत्रकार की बाइक पर दबंग ने चढ़ा दी कार, इस वजह से चढ़ा था 'पारा'
पुलिस के पास पहुंचा पत्रकार की हत्या का मामला

MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में एक पत्रकार को जान से मारने की कोशिश की गई. जानकारी के अनुसार, पंकज कुशवाहा (25 साल), निवासी चितहरा अपने भाई ओमहरि केशव के साथ बाइक से मझगवां जा रहा था. इसी दौरान कार सवार आरोपी बालकृष्ण उर्फ बीके पाण्डेय ने उन्हें टक्कर मारा और दोनों पर कार चढ़ाने की कोशिश की. घटना में एक युवक को हेयर लाइन फ्रैक्चर भी आ गया. पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी पर बीएनएस (Bhartiya Nyay Sahita) की धारा 109 (1) का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया गया कि पत्रकार द्वारा किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट से नाराज होकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया.

क्या था पूरा विवाद

बताया गया कि बीते दिनों पंकज कुशवाहा के द्वारा वाट्सएप ग्रुप में बीएमओ मझगवां के खिलाफ खबर लिखी जा रही थी. इस दौरान बीके पाण्डेय और नारायण मेडिकल स्टोर पर दलाली के आरोप लगाए गए. इसी बात से नाराज होकर बीके ने इस घटना को अंजाम दिया. आरोपी चितहरा मोड़ से ही पंकज की बाइक का पीछा कर रहा था. जैसे ही बाइक लेकर सफी मोहल्ला मझगवां के पास पहुंचे, तभी आरोपी ने पीछे से ठोकर मार दी. जिससे दोनों को प्राथमिक इलाज के लिए मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. 

ये भी पढ़ें :- Rewa Lost Girls: घर से लापता हुई छात्राएं लौंटी अपनी मां के पास, इस वजह से हो गई थीं गायब

पुलिस के पास पहुंचे पत्रकार

मीडिया संस्थान से जुड़े युवक पर जान से मारने की नीयत से कार चढ़ाने के मामले की भनक लगते ही स्थानीय पत्रकार मझगवां थाने पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने देर शाम मुकदमा दर्ज किया. वहीं, घटना के बाद से आरोपी कार चालक फरार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद इतनी तेजी से कार दौड़ाई कि जिससे उसकी कार का एक टायर फट गया.

ये भी पढ़ें :- Road Accident: क्या नंबर की रेस में खत्म हो गईं 9 जिंदगियां ! मृतकों और घायलों के लिए आर्थिक मदद में देरी क्यों?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का बताया पूरा प्लान, बोले- ये काम कर रहे हैं हम
पत्रकार की बाइक पर दबंग ने चढ़ा दी कार, इस वजह से चढ़ा था 'पारा'
Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan listened to plight of Ladli Behna during his visit to Vidisha gave instructions to DM
Next Article
लाडली बहना ने भैया शिवराज से की ये फरियाद, तो केंद्रीय मंत्री ने फौरन बजा दी कलेक्टर की घंटी
Close