
Atal Bihari Vajpayee Gwalior Program: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले में आज, 25 दिसंबर को भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के जन्मदिन को ग्वालियर गौरव दिवस (Gwalior Gaurav Diwas) के रूप में मनाया जा रहा है. इसके मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) शामिल होंगे. शहर के कृषि विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सुरेश वाडेकर (Suresh Vadekar) के साथ तबलावादन की प्रस्तुति होगी. शहर की विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा. बीते वर्ष इस खास दिन पर सीएम मोहन यादव ने ग्वालियर में तबला दिवस मनाने का ऐलान किया था.

अटल बिहारी जयंती के अवसर पर होगा खास आयोजन
दो नए सम्मान किए जाएंगे प्रदान
जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि यूनिवर्सिटी सभागार में शाम के समय ग्वालियर गौरव दिवस कार्यक्रम का मुख्य आयोजन होगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मोहन यादव शामिल होंगे. समारोह में अटल सम्मान के साथ ही ग्वालियर गौरव सम्मान भी प्रदान किया जाएगा. इस दौरान सुप्रसिद्ध गायक सुरेश वाडकर भी अपनी प्रस्तुति देंगे. बीते साल सीएम ग्वालियर किले पर हुए ताल दरबार कार्यक्रम के दौरान 25 दिसंबर को तबला दिवस के रूप में भी घोषित किया था. ऐसे में आज आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भी तबला वादकों द्वारा भी खूबसूरत प्रस्तुति भी दी जाएगी.

तबला दिवस के अवसर पर होगा खास कार्यक्रम
ये भी पढ़ें :- Jabalpur Mandi: किसानों को मिली राहत, हरे मटर ने चेहरों पर लौटाई खोई हुई मुस्कान
तीन दिन तक आयोजित होंगे कार्यक्रम
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक शहर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 25 दिसंबर को ग्वालियर गौरव दिवस मनाया जाएगा, तो वहीं, 26 दिसंबर को 'एक शाम अटल जी के नाम' कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा शामिल होंगे. इसके अलावा, देशभर के प्रसिद्ध कवि काव्य पाठ भी करेंगे. एम्स के डॉक्टर समूह द्वारा एक तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर भी 27 दिसंबर से आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- Sushasan Diwas 2024: रायपुर और जशपुर में सीएम साय का खास कार्यक्रम, अटल बिहारी वाजपेयी को करेंगे याद