Asian Games 2023 : चीन के होंगझोउ में चले 19वें एशियाई खेलों में शूटिंग स्पर्धा से भारत (India Medal) की झोली में पहला गोल्ड मेडल (Gold Medal) आया है. भारत की 10 मीटर एयर राइफल टीम ने विश्व रिकॉर्ड (World Record) के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया है. इस जीत में मध्यप्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (Aishwary Pratap Singh Tomar) ने भी अहम योगदान निभाया है. इसके अलावा तोमर ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में भी कांस्य पदक (Bronze Medal) जीत लिया है.
यह भी पढ़ें : Deendayal Upadhyay Jayanti : 'दीना' ने अपने पत्र में लिखा था- मामा एलोपैथी छोड़िए, होम्योपैथी अपनाइए
विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल की अगुआई में भारत की 10 मीटर एयर राइफल टीम ने विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ 19वें एशियाई खेलों में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है. रुद्रांक्ष के अलावा इस टीम में ओलंपियन दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर भी शामिल थे. भारत ने 1893.7 के कुल स्कोर के साथ चीन और दक्षिण कोरिया जैसी मजबूत टीमों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.
मध्यप्रदेश की खेल मंत्री ने जताई खुशी
मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इसे गौरवांवित क्षण बताते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा. "चीन के हांगझाऊ में 19वीं एशियन गेम्स में 10 मीटर राइफ़ल इवेंट में भारतीय स्टार शूटर रुद्रांक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश पंवार ने नए वर्ल्ड रिकॉर्ड 1893.7 पॉइंट्स के साथ स्वर्ण पदक जीतकर हर भारतवासी को गौरवान्वित किया है. बहुत-बहुत बधाई. मध्यप्रदेश के लिए अप्रतिम गौरव के पल हैं कि टीम में शामिल मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के स्टार खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने भी इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. गौरवान्वित क्षण!"
New #WorldRecord 🇮🇳
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) September 25, 2023
चीन के हांगझाऊ में 19वीं एशियन गेम्स में 10 मीटर राइफ़ल इवेंट में भारतीय स्टार शूटर @RudrankkshP, @pratap119, @DivyanshSinghP7 ने नए वर्ल्ड रिकॉर्ड 1893.7 पॉइंट्स के साथ स्वर्ण पदक जीतकर हर भारतवासी को गौरवान्वित किया है। बहुत-बहुत बधाई।
मध्यप्रदेश के लिए… pic.twitter.com/cJjJ5HboGq
ऐश्वर्य ने व्यक्तिगत स्पर्धा में कांसे पर साधा निशाना
मध्यप्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने भारत की पदक तालिका में एक और मेडल जोड़ने का काम किया है. तोमर ने 228.8 पॉइंट्स हासिल करते हुए 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. इस इवेंट में चीन के शूटर ने गोल्ड मेडल और साउथ कोरिया के प्लेयर ने सिल्वर मेडल जीता है.
Impeccable performance by Aishwary Pratap Tomar! 🥉🇮🇳
— SAI Media (@Media_SAI) September 25, 2023
In the intense battle, 10m Air Rifle finals at #AsianGames2022, Aishwary showcased remarkable skill and determination, securing a well-deserved bronze🌟🎯
Also, a special shoutout to @RudrankkshP, who played exceptionally… pic.twitter.com/KqdEUAAi9G