Madhya Pradesh Police News: शादी का मौसम शुरू होते ही अक्सर शहर और कस्बों में चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं. लोग परिवार समेत शादी समारोहों में शामिल होने बाहर जाते हैं और पीछे खाली घर चोरों के निशाने पर आ जाते हैं. लेकिन इस बार अशोकनगर पुलिस ने इन चोरों के मंसूबों पर पानी फेरने की ठान ली है. एसपी राजीव मिश्रा ने एक नई पहल की शुरुआत की है, जिसका नाम ‘आपका घर हमारी जिम्मेदारी' है.
इस अभियान के तहत जो भी लोग शादी या किसी पारिवारिक कार्यक्रम के कारण घर से बाहर जा रहे हैं, वे पुलिस को पहले से सूचित कर सकते हैं. उन्हें अपने थाने में जाकर घर का पता, संपर्क नंबर और व्हाट्सएप नंबर देना होगा. इसके बाद पुलिस टीम उस इलाके में लगातार निगरानी रखेगी. बीट प्रभारी, गश्त अधिकारी और चीता मोबाइल टीमें उन घरों के आसपास विशेष ध्यान देंगी, ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि होते ही तुरंत कार्रवाई की जा सके.
घर की सुरक्षा की तस्वीरें भेजेगी पुलिस
पुलिस की यह पहल सिर्फ गश्त तक सीमित नहीं रहेगी. भरोसे को और मजबूत करने के लिए संबंधित पुलिस दल समय-समय पर घर की सुरक्षा की फोटो या वीडियो मालिक के व्हाट्सएप नंबर पर भेजेंगे. इससे लोग अपने समारोहों में निश्चिंत होकर शामिल हो सकेंगे और उन्हें बार-बार घर की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.
दीपावली पर भी मिला था अच्छा रिस्पॉन्स
यह पहली बार नहीं है जब अशोकनगर पुलिस ने ऐसी पहल की हो. इससे पहले दीपावली के दौरान भी एसपी राजीव मिश्रा ने यही योजना शुरू की थी, जिसे लोगों ने खूब सराहा था. नागरिकों ने कहा था कि इस तरह की योजनाएं पुलिस और जनता के बीच भरोसा बढ़ाने का काम करती हैं. अब वही अभियान शादी के मौसम में दोबारा चलाया जा रहा है ताकि किसी का घर खाली न लगे और चोरी की घटनाएं कम हों.
ये भी पढ़ें- Photos: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव पर Air Force का रोमांचक शो, आसमां में गूंजा 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया'
पुलिस की अपील- समन्वय करें
एसपी राजीव मिश्रा ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस योजना का पूरा लाभ उठाएं. शादी या अन्य पारिवारिक कार्यक्रम में जाने से पहले नजदीकी थाने को जानकारी दें, ताकि पुलिस उनके घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने हाथ में ले सके. पुलिस का कहना है कि आप निश्चिंत रहें, जब तक आप लौटते नहीं, आपका घर हमारी जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें- महिला थाने के पास नाबालिग के अपहरण की कोशिश! हिम्मत दिखाकर बची छात्रा; CCTV के आधार पर ऑटो बरामद