Ashoknagar Online Bbetting Case: अशोकनगर में ऑनलाइन सट्टा कारोबार का जाल आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. लंबे समय से सट्टा माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही थी. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात सट्टा कारोबारी आजाद खान के इस कारोबार में शामिल होने का खुलासा किया है. दिलचस्प बात यह है कि पुलिस को इस पूरे रैकेट का खुलासा यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिए हुआ, जिसने पूरे नेटवर्क की परतें खोल दीं.
ऑनलाइन सट्टे पर बड़ी कार्रवाई
अशोकनगर पुलिस अधीक्षक राजीव मिशाल के निर्देश पर शहर में चल रहे अवैध ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कवर और एसडीओपी विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली रवि प्रताप सिंह चौहान ने एक विशेष टीम बनाई. टीम ने शहरभर में छापेमारी कर सट्टा नेटवर्क की जांच शुरू की.
मुखबिर की सूचना पर खुला रैकेट
5 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि शमशाद खान, निवासी आजाद मोहल्ला, ऑनलाइन सट्टे की आईडी बनाकर युवाओं में बांट रहा है. पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया. उसके मोबाइल की जांच में खुलासा हुआ कि ये आईडी राजीव जैन उर्फ राजू और विकास जैन से ली गई थीं. बैंक ट्रांजेक्शन में यह भी पाया गया कि सट्टे की रकम इरफान उर्फ मासूम के खाते में ट्रांसफर की जा रही थी.
यूपीआई ट्रांजेक्शन से जुड़ा बड़ा नाम
पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और 7 अक्टूबर को राजीव जैन उर्फ राजू को गिरफ्तार किया. उसके मोबाइल और बैंक खातों की पड़ताल में कई संदिग्ध यूपीआई ट्रांजेक्शन सामने आए. पूछताछ में राजीव और शमशाद ने खुलासा किया कि पूरा नेटवर्क इरफान उर्फ मासूम के जरिए संचालित होता था.
ये भी पढ़ें- अमरूद के लिए 'महायुद्ध'! साले ने की जीजा की हत्या, थाना जाकर किया सरेंडर; जानें पूरा मामला
मास्टरमाइंड आजाद खान का आया नाम
तकनीकी जांच और बैंक रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने 28 अक्टूबर को इरफान उर्फ मासूम को गिरफ्तार किया. इरफान से पूछताछ में सामने आया कि उसका लेनदेन आजाद खान उर्फ पप्पू टेलर, निवासी आजाद मोहल्ला, अशोकनगर से होता था. पुलिस ने जब आजाद खान के मोबाइल और बैंक की जांच की, तो यह साफ हो गया कि वही इस ऑनलाइन सट्टा गिरोह का असली मास्टरमाइंड है.
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने अब आजाद खान, इरफान, शमशाद और राजीव जैन सभी को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया है. साथ ही इनके बैंक ट्रांजेक्शन, यूपीआई पेमेंट और डिजिटल सट्टा आईडी की गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस रैकेट में और भी नाम जुड़ सकते हैं और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- NDTV PowerPlay: बिहार चुनाव में NDA कितनी सीटें जीतेगा? अमित शाह ने कर दी भविष्यवाणी