MP News : महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा का संदेश लिए 16 हजार किलोमीटर की साइकलिंग करके एक जनवरी 2025 को आशा मालवीय छतरपुर पहुंची. इस दौरान छतरपुर पहुंचने पर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने मालवीय को प्रशंसा पत्र सौंपते हुए आगे की सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी और उनके कार्य की सराहना की.बता दें, आशा मालवीय कारगिल विजय दिवस के दिन से अपनी इस यात्रा की शुरुआत कीं थी. एक बड़े संकल्प के साथ कन्याकुमारी से यात्रा पूर्व में प्रारंभ की गई थी.
लोगों ने किया स्वागत
मालवीय ने बताया कि लगभग 26 हजार कि.मी. की कन्याकुमारी से कारगिल-सियाचिन होते हुए दिल्ली की साइक्लिंग के लिए यात्रा पर हैं, और 16 हजार कि.मी. की यात्रा पूरी कर 1 जनवरी 2025 को छतरपुर पहुंची हैं. इस दौरान जिले में लोगों ने उनका स्वागत किया. मिली जानकारी के अनुसार, आशा छतरपुर की तक की यात्रा पूरी करने के बाद यहीं से पन्ना के लिए रवाना हो गई हैं. यात्रा के दौरान जगह-जगह पर स्थानीय लोग इनका स्वागत करते हुए उत्साह वर्धन कर रहे हैं.इस बीच आशा महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के विषयों पर आम लोगों से संवाद भी स्थापित कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे से भोपाल को मिली आजादी, 250 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ऐसे भेजा गया पीथमपुर
देश के युवाओं को भी प्रेरित कर रही इनकी कहानी
बुधवार को महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा का संदेश देने ग्राम नाटाराम जिला राजगढ़ निवासी सोलो साइक्लिस्ट एथलीट आशा मालवीय जिले वासियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. आशा मालवी 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के सैनिकों की वीरता, शौर्य एवं अदम्य साहस का जश्न मनाने हुए देश के युवाओं को भी प्रेरित कर रही हैं.