
Army Recruitment Fraud Case: जबलपुर (Jabalpur) के सदर इलाके में मिलिट्री इंटेलिजेंस ने कार्रवाई करते हुए विकास कुमार गुप्ता नामक पूर्व सैनिक को गिरफ्तार किया है. विकास पर आरोप है कि वह युवाओं को भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती कराने का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठ रहा था. इसके साथ ही वह सेना की वर्दी का भी दुरुपयोग कर रहा था. पूछताछ के बाद उसे गोरबाज़ार पुलिस को सौंप दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि विकास कुमार गुप्ता सेना से पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है. उसकी बर्खास्तगी का कारण अनुशासनहीनता और गलत आचरण था. सेना में कार्यरत रहते हुए भी उसका व्यवहार ठीक नहीं था, जिसके चलते उसे सेवा से निकाल दिया गया. इसके बावजूद वह सेना से अपनी पहचान जोड़कर लोगों को धोखा देता रहा.
भर्ती के नाम पर ठगी का मामला
गिरफ्तारी के मामले में एक उम्मीदवार मोहित बख्शी की शिकायत अहम रही. जानकारी के अनुसार, मोहित ने सेना में भर्ती के लिए आवेदन दिया था. जब उसका मेडिकल परीक्षण (Medical Test) किया गया, तो उसे अनफिट घोषित कर दिया गया. इस दौरान मोहित की मुलाकात मिलिट्री हॉस्पिटल के सामने विकास गुप्ता से हुई. विकास ने खुद को एक सैनिक के रूप में पेश किया और मोहित को ₹30,000 लेकर मेडिकल फिटनेस का सर्टिफिकेट दिलाने का लालच दिया. मोहित ने विकास की बातों पर विश्वास कर उसे पैसे दे दिए. लेकिन जब काफी समय तक सर्टिफिकेट नहीं मिला, तो मोहित को ठगी का शक हुआ और उसने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई.
फर्जी दावे और वर्दी का दुरुपयोग
गिरफ्तारी के दौरान विकास ने खुद को पुणे में पोस्टेड बताया, जो पूरी तरह से झूठ निकला. वह सेना की वर्दी पहनकर और झूठे दावे करके युवाओं को भरोसे में लेता था. वर्दी और फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर उसने कई लोगों से मोटी रकम ठगी.
पुलिस की जांच जारी
विकास को गोरबाज़ार पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जो अब यह जांच कर रही है कि इस मामले में और कितने लोग शामिल हैं और अब तक कितने युवाओं को ठगा गया है. यह घटना सेना जैसे सम्मानित संस्थान की छवि को नुकसान पहुंचाने का गंभीर मामला है. पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने आश्वासन दिया है कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Crime News: छतरपुर में 2 स्टूडेंट्स ने प्रिंसपल की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Mahaparinirvan Diwas 2024: संविधान निर्माता की पुण्यतिथि, जानिए बाबा साहेब के विचार, इन्होंने दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें : RIC Narmadapuram: 6वीं कॉन्क्लेव में 5 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, CM मोहन ली मीटिंग, ये है थीम?
यह भी पढ़ें : Indira Gandhi Peace Prize 2024: चिली की पूर्व राष्ट्रपति को शांति पुरस्कार देने का ऐलान