विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 16, 2023

अनूपपुर : पटवारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर पूजा-अर्चना कर मां नर्मदा को सौंपा ज्ञापन

पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष चेतन सिंह मरावी ने बताया कि मप्र पटवारी संघ के आह्वान पर अनूपपुर जिले के समस्त पटवारी 18 दिनों से हड़ताल पर हैं.

Read Time: 2 min
अनूपपुर : पटवारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर पूजा-अर्चना कर मां नर्मदा को सौंपा ज्ञापन
मां नर्मदा को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर जिले के पटवारी संघ ने पवित्र नगरी अमरकंटक मे नर्मदा मंदिर पहुंच कर अपनी लंबित मांगों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ़ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. पटवारी संघ के आह्वान पर अनूपपुर जिले के पटवारी अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर हैं. हड़ताल के 18वें दिन जिले के सभी पटवारियों ने पवित्र नगरी अमरकंटक मां नर्मदा उद्गम स्थल पहुंचकर मां नर्मदा मंदिर और नर्मदा कुंड में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.  

मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने कहा है कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती..तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने कहा है कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती..तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर महादेव सट्टा एप पर बड़ा एक्शन, ED ने 417 करोड़ की संपत्ति जब्त की

पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष चेतन सिंह मरावी ने बताया कि मप्र पटवारी संघ के आह्वान पर अनूपपुर जिले के समस्त पटवारी 18 दिनों से हड़ताल पर हैं. हम सभी पटवारियों ने पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंच कर नर्मदा मां को 2800 ग्रेड पे के लिए ज्ञापन सौंपा है. मां नर्मदा हमारी मांगों को पूरी करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को आदेशित करें, ताकि वह हमारी मागों का निराकरण जल्द कर सकें. 

अनोखा विरोध प्रदर्शन किया

अनोखा विरोध प्रदर्शन किया

हड़ताल कर रहे पटवारियों का कहना है कि वे करीब 25 साल से ग्रेड-पे समयमान वेतनमान, पदोन्नति, भत्तों में बढ़ोत्तरी और तकनीकी संसाधनों में कमी समेत अन्य मांगें कर रहे हैं, लेकिन हमारी मांगों का अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है.

मांगों का अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है

मांगों का अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है

ये भी पढ़ें- धान खरीदी पर छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह कर रही है भूपेश बघेल सरकार : केंद्रीय मंत्री गोयल

मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने कहा है कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती..तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे और तरह-तरह के धरना प्रदर्शन करके प्रदेश सरकार को अवगत कराते रहेंगे.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close