विज्ञापन

मकर संक्रांति पर ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में रहेगी भारी भीड़, जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के इंतजाम

मकर संक्रांति पर ओमकारेश्वर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. नर्मदा घाटों और ज्योतिर्लिंग मंदिर में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय प्रशासन की टीम तैनात की गई है.

मकर संक्रांति पर ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में रहेगी भारी भीड़, जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के इंतजाम

देशभर में बुधवार को मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. वहीं, इस दौरान बड़ी संख्या में लोग देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से चतुर्थ ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर के श्री चरणों में आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं और इसी के चलते मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है, जो कि पहले मां नर्मदा का स्नान करने के बाद ज्योतिर्लिंग भगवान ओमकार के दर्शन करने पहुंचेंगे.

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की इस भारी भीड़ को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है. जिला प्रशासन ने स्थानीय नगर परिषद के साथ ही पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय प्रशासन की एक संयुक्त टीम की ड्यूटी नर्मदा के घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए लगाई हुई है. इसके साथ ही ज्योतिर्लिंग मंदिर में भी भारी भीड़ के चलते अधिकारियों की टीम वहां भी लगाई गई है.

प्रशासन करेगा सुरक्षा सुनिश्चित

वहां भी आम दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही प्रोटोकॉल दर्शन में किसी तरह की परेशानी भक्तों को ना हो, इसको सुनिश्चित करने पुनासा एसडीएम के साथ ही डिप्टी कलेक्टर मुकेश काशिव को वहां तैनात किया गया है. इन सभी तैयारियों के बाद जिला प्रशासन को उम्मीद है कि धार्मिक नगरी ओंकारेश्वर पहुंचे सभी श्रद्धालुओं के एक ओर तो सुगम दर्शन होंगे, तो वहीं दूसरी ओर घाटों पर भी सुरक्षित रूप से श्रद्धालु स्नान का लाभ ले सकेंगे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close