विज्ञापन

रतलाम Police का नशे पर वार, 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का मादक पदार्थ पकड़ाया

Ratlam News: मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए रतलाम पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. रतलाम पुलिस ने एसपी के नेतृत्व में सख्त अभियान चला रखा है.

रतलाम Police का नशे पर वार, 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का मादक पदार्थ पकड़ाया

Anti Drug Operation: रतलाम (Ratlam) में पिछले दो माह में एसपी (SP Ratlam) अमित कुमार के निर्देश पर नशे (Drugs) के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर हड़कंप मचा दिया है‌. दो माह में पुलिस ने लगभग 3.50 करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ जप्त किया है. नशे के सौदागरों पर अब तक कुल 35 प्रकरण दर्ज करते हुए 63 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिले में अपनी पोस्टिंग के बाद से ही एसपी अमित कुमार नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं. एसपी ने जिले के सभी गजेटेड अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है.

अब तक हुई इतनी कार्रवाई

कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा था. इससे पूर्व रतलाम के जावरा शहर थाना पुलिस ने 500 पेटी अवैध शराब पकड़ी थी. इस अभियान के तहत दिनांक 01 अक्टूबर से अभी तक जिले भर के सभी थानों पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कुल 35 मामले दर्ज कर 63 आरोपियों के विरुद्ध कारवाई की गई.

अभियान के दौरान 1338 किलो डोडाचूरा जिसका मूल्य 27,59,500 रुपए, 28 ग्राम ब्राउन शुगर कीमत 78,000 रुपए, 3 किलो 279 ग्राम एम डी कीमत 3,25,44000 रुपए, 3 किलो 647 ग्राम गांजा कीमती 35,200 रुपए, अफीम 450 ग्राम कीमत 30,000 रुपए सहित कुल माल की कीमत 03 करोड़ 58 लाख 96 हजार 700 रुपए का जप्त किया गया.

एसपी अमित कुमार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध रतलाम पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा. रतलाम में पिछले कुछ दिनों से ड्रग्स की तस्करी के बड़े सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें : MP News: यहां डेंगू के बाद बढ़ा चिकनगुनिया का खतरा, रिटायर्ड फौजी की हो गई मौत

यह भी पढ़ें : Invest in MP: उधर जर्मनी में CM मोहन ने बिजनेसमैन से की बात, इधर भोपाल में अलॉट कर दी गई लैंड

यह भी पढ़ें : क्या अजमेर शरीफ की दरगाह हिंदू मंदिर है? किस किताब के हवाले से कोर्ट ने स्वीकार की याचिका

यह भी पढ़ें : Bhopal Ijtema 2024 : भोपाल इज्तिमा में बैन है ये सब, इतने सालों से जमातें दे रही हैं शांति का पैगाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close