
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के जोबट के कांग्रेस विधायक सेना पटेल के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. इसके खिलाफ युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. जोबट विधायक सेना पटेल का बेटा पुष्पराज पटेल युवती की कही और सगाई के बावजूद भी शादी का दवाब बना रहा था.
ये है मामला
जोबट के कांग्रेस विधायक सेना पटेल का बेटा पुष्पराज पटेल पर आरोप है कि वह एक युवती पर शादी का लगातार दबाव बना रहा था. उसकी एक सगाई भी तुड़वा चुका था, पुष्पराज लगातार इस युवती को परेशान कर रहा था. इससे परेशान युवती ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने जांच के बाद विधायक सेना पटेल के पुत्र पुष्पराज पटेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले को लेकर अलीराजपुर विधायक और प्रदेश सरकार में अनुसूचित जाति मंत्री नागर सिंह चौहान का बयान सामने आया है.
ये भी पढ़ें MP: पार्षद पति ने कहा- वर्दी उतरवा दूंगा, ASI ने खुद ही फाड़ दी खाकी, वायरल हुआ वीडियो
पिता ने लगाए ये आरोप
इधर जोबट से कांग्रेस विधायक विधायक सेना पटेल के पुत्र के बचाव में कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष व आरोपी युवक के पिता महेश पटेल सामने आए हैं. उन्होंने पुलिस पर बिना जांच किए प्रकरण दर्ज करने का लगाया आरोप है. आत्महत्या करने वाली युवती और आरोपी युवक के बीच बातचीत का डाटा होने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें MP: गणेश पंडाल में सांपों के साथ खेल पड़ गया भारी, वन विभाग ने 8 कलाकारों को भेजा जेल