Air Cargo Forum India Annual Conclave-2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने 4 जुलाई गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित एयर कार्गो फोरम इंडिया कॉन्क्लेव 2024 (Air Cargo Forum India Annual Conclave 2024) में सहभागिता करते हुए कहा कि एयर कार्गो सुविधा से प्रदेश के व्यापार को एक नयी गति मिलेगी. मध्य प्रदेश के 7 एयरपोर्ट पर एयर कार्गो के लिए संभावनाएं हैं. भविष्य में दिल्ली की तरह मध्यप्रदेश का भी अपना एक एयर कार्गो हब बने, इसका हम प्रयास कर रहे हैं.
अपनी इंटर स्टेट एयर सर्विसेस चालू करने वाला मध्य प्रदेश एक मात्र राज्य है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 4, 2024
#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/GMkFl97PM7
MP अहम है, संभावनाओं का गढ़ है: CM मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा दिल्ली, मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर मध्यप्रदेश से होकर गुजरता है. कहीं भी जाने के लिए केंद्र में होने के कारण मध्य प्रदेश में विकास की अनेक संभावनाएं हैं. उद्योग लगाने की प्रक्रिया की सुगमता के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम भी हमने शुरू किया है. मध्य प्रदेश के विकास में एयर कार्गों को भी सहभागी बनने का आमंत्रण देता हूं.
#WATCH | Delhi: After attending Air Cargo annual conference, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "Presently, Air Cargo has made a great place for itself as far as mode of transportation is concerned...I congratulate them on the all-India forum that has been formed. Madhya Pradesh… pic.twitter.com/wDjEhHlH8G
— ANI (@ANI) July 4, 2024
अंतर्राज्यीय वायु सेवा शुरु करने वाला इकलौता राज्य है MP
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है जहां अंतर्राज्यीय वायु सेवा प्रारंभ की गई है. प्रदेश में पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है, जिसमें सक्षम व्यक्तियों के अलावा आयुष्मान कार्ड धारकों को भी इस सेवा का लाभ मिल रहा है. प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेली सर्विस भी शुरू करवाई गई है. इस दृष्टि से वायु परिवहन के साथ साथ एयर कार्गो के लिए भी प्रदेश में समुचित अधोसंरचना विकसित है.
एयर कार्गो का भविष्य उज्ज्वल है, इसकी किसी से कोई होड़ नहीं हो सकती।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 4, 2024
आप व्यवसाय के माध्यम से भी मानवता की सेवा कर रहे हैं : CM@DrMohanYadav51#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/54hNbSR6KQ
प्रदेश के 7 एयरपोर्ट पर एयर कार्गो के लिए संभावनाएं हैं...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 4, 2024
भविष्य में दिल्ली की तरह मध्यप्रदेश का अभी अपना एक एयर कार्गो हब बने, इसका भी हम प्रयास कर रहे हैं : CM@DrMohanYadav51#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/ELZrEGArCk
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में एयर कार्गो के माध्यम से 6 अरब डॉलर मूल्य के उत्पादों का परिवहन होता है. उन्होंने बताया कि इस दृष्टि से एयर कार्गो उद्योग के लिए मध्यप्रदेश में अपार संभावनाएं है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने एयर कार्गो उद्योग को प्रदेश के विकास में सहभागी बनने और प्रदेश में निवेश करने का निमंत्रण दिया.
यह भी पढ़ें : खुशखबरी... सिल्क टूरिज्म के रूप में विकसित होगा मढ़ई रेशम उत्पादन केन्द्र, खास है ये डेस्टिनेशन
यह भी पढ़ें : BNS-BNSS-BSA लागू होने के बाद MP में तेजी से बढ़ी e-FIR, जगारुकता और ट्रेनिंग से सफल हो रहे तीन नए कानून
यह भी पढ़ें : MP Nursing Scam: विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा, BJP के मंत्री का ऐलान- जल्द करूंगा षड्यंत्र का खुलासा
यह भी पढ़ें : 154 दिनों बाद फिर से झारखंड के CM बने हेमंत सोरेन, राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने राजभवन में दिलाई शपथ