
Agar Malwa News: आगर मालवा में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए हैं. शुक्रवार शाम को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गणेश गौशाला के पास आगर-बड़ौद रोड पर दो कारों में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ रखा हुआ है.

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आर्टिगा कार और इग्निस कार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान, पुलिस ने 9.250 किलोग्राम केटामाइन, 6 ग्राम एमडी ड्रग्स, 12.100 किलोग्राम अमोनियम क्लोराइड पाउडर और 35 लीटर रसायन जब्त किया. जब्त किए गए नशीले पदार्थों की कुल कीमत 4.62 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.

दो आरोपी गिरफ्तार, मिला ये सामान
पुलिस ने मौके से ईश्वर मालवीय और दौलत सिंह आंजना को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आर्टिगा कार का चालक राहुल आंजना भागने में सफल रहा, पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक पूरी प्रयोगशाला के उपकरण भी जब्त किए हैं, जिनमें वाटर बाथ, इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट स्केल, मैग्नेटिक स्ट्रर विथ हॉट प्लेट, वैक्यूम ओवन, वैक्यूम पंप, परखनली, फ्लास्क, जार, शीशे के बर्तन और ग्राम पंचायत थडौदा की सील शामिल हैं.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनसे अवैध मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री और परिवहन के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ से इस नशा रैकेट के बारे में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.
मुख्य आरोपी राहुल आंजना फरार है और भाजपा का मंडल उपाध्यक्ष बताया जा रहा है. राहुल आंजना की पत्नी थाड़ोदा ग्राम पंचायत की सरपंच है. पुलिस को कार से सरपंच की सील भी मिली. राहुल आंजना की कार को पुलिस ने जब्त की है.
ये भी पढ़ें- साइबर ठगों के दलदल में फंसा भोपाल का दंपती, डिजिटल अरेस्ट होकर गंवाए 68 लाख; रिश्तेदारों से भी लिया कर्ज