विज्ञापन

MP में सिया विवाद के बाद एक्‍शन, दो सीनियर IAS अफसरों की छुट्टी; चंद्रमौली बने सीएम के अपर सचिव

SEIAA Dispute Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश का सिया (SEIAA) विवाद गहरा गया है. इस मामले में दो वरिष्ठ आईएएस अफसरों की छुट्टी कर दी गई है. इसके आईएएस चंद्रमौली शुक्‍ला को मुख्यमंत्री के अपर सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है.

MP में सिया विवाद के बाद एक्‍शन, दो सीनियर IAS अफसरों की छुट्टी; चंद्रमौली बने सीएम के अपर सचिव
शिव नारायण सिंह चौहान (सिया चेयरमैन) नवनीत मोहन कोठारी.

Madhya Pradesh SEIAA Case: मध्य प्रदेश के सिया (राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण, SEIAA) के चेयरमैन शिव नारायण सिंह चौहान से विवाद के बाद सरकार ने बड़ा प्रशासनिक एक्शन लिया गया है. इस मामले में दो आईएएस अफसरों पर गाज गिरी है. सीएम डॉ मोहन यादव ने पर्यावरण प्रमुख सचिव डॉ नवनीत मोहन कोठारी को उनके पद से हटा दिया गया है. एप्को (पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन, EPCO) की कार्यपालन संचालक उमा महेश्वरी की भी छुट्टी कर दी है. वहीं, दीपक आर्य को एप्‍को के कार्यपालन संचालक की अतिरिक्‍त जिम्मेदारी दी गई है.

आईएएस कोठारी को राजभवन भेजा गया है, जहां वे राज्‍यपाल के प्रमुख सचिव का पदभार संभालेंगे. वहीं, अशोक वर्णवाल को पर्यावरण विभाग की अतिरिक्‍त जिम्मेदारी दी गई है.

चंद्रमौली बने सीएम के अपर सचिव

इसके अलावा अमित राठौर को कुटीर एवं ग्रामोउद्योग में प्रमुख सचिव के अतिरिक्‍त प्रभार से मुक्‍त किया है. इसकी जिम्मेदारी केसी गुप्‍ता को अपर मुख्य सचिव के रूप में दी गई है. चंद्रमौली शुक्‍ला को मुख्यमंत्री के अपर सचिव की अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी मिली है. इसके अलावा कई अन्य आईएएस अफसरों के कामों में भी बदलाव किया गया है और अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए हैं.

ये है मामला

दरसअल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दुबई दौरे के दौरान पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत मोहन कोठारी और सिया के चेयरमैन एसएन चौहान के बीच लंबे समय से चल रहा तनाव तब खुलकर सामने आ गया, जब एप्को परिसर में स्थित सिया के चेयरमैन के दफ्तर पर ताला जड़ दिया गया. इस घटना के बाद एसएन चौहान ने पूरे मामले की शिकायत मुख्य सचिव से की थी.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने विदेश से लौटने के बाद किया बड़ा बदलाव, IAS सिबि चक्रवर्ती को सचिव पद से हटाया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close