विज्ञापन
This Article is From May 05, 2025

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ्तार, रायगढ़ में ACB ने की कार्रवाई

ACB Arrest Clerk: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ा एक्शन लिया है. यहां सहायक ग्रेड-2 के पद पर पदस्थ मोहम्मद फरीद फारूखी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ्तार, रायगढ़ में ACB ने की कार्रवाई
सांकेतिक तस्वीर (क्रेडिट- मेटा एआई).

Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने छापा मारकर एक बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी मोहम्मद फरीद फारूखी, सहायक ग्रेड-2 के पद पर पदस्थ है. उसे 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, खरसिया विकासखंड के हालाहुली हाईस्कूल में कार्यरत चपरासी कुशराम केवट का वेतन लंबे समय से रुका हुआ था. इस संबंध में उन्होंने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय (Chhattisgarh High Court) की शरण ली थी. कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए बकाया वेतन जारी करने का आदेश दिया था, जो लगभग दो लाख रुपये है. आरोप है कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबू फारूखी ने वेतन जारी करने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी.

पीड़ित ने एसीबी से की शिकायत

पीड़ित पहले ही 5 हजार रुपये दे चुका था और बाकी की रकम की मांग की जा रही थी. इस संबंध में पीड़ित ने ACB बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई. योजना के तहत ACB की टीम ने आरोपी को सोमवार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. इंस्पेक्टर योगेश राठौर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.

पहले भी आए भ्रष्टाचार के मामले

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब रायगढ़ जिला शिक्षा कार्यालय में भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई हुई हो. पूर्व में भी यहां रिश्वतखोरी और अनियमितताओं के आरोप सामने आते रहे हैं. एसीबी द्वारा की गई यह ताजा कार्रवाई एक बार फिर कार्यालय में व्याप्त भ्रष्ट व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर चिंता जताती है.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय सहकारी बैंकों के कर्मचारी हड़प गए 23 करोड़ से ज्यादा, जांच के बाद कलेक्टर ने दिया 7 के खिलाफ FIR का आदेश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close