विज्ञापन

केंद्रीय सहकारी बैंकों के कर्मचारी हड़प गए 23 करोड़ से ज्यादा, जांच के बाद कलेक्टर ने दिया 7 के खिलाफ FIR का आदेश

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में केंद्रीय सहकारी मर्यादित बैंक की चार शाखाओं में 23 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जांच में पता चला कि बैंक के अधिकारियों ने निजी व्यावसायिक संस्थानों के खातों में पैसा डालकर गबन किया और बिना दस्तावेज के करोड़ों रुपये निकाल लिए.

केंद्रीय सहकारी बैंकों के कर्मचारी हड़प गए 23 करोड़ से ज्यादा, जांच के बाद कलेक्टर ने दिया 7 के खिलाफ FIR का आदेश

Chhattisgarh Hindi News: केंद्रीय सहकारी मर्यादित बैंक (Central Co-operative Limited Bank) शंकरगढ़, जमडी, कुसमी सहित 4 बैंको में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जांच में 23 करोड़ की गड़बड़ी का पता चला है. इसके बाद गड़बड़ी में शामिल 7 सहकारी बैंक कर्मियों के खिलाफ कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इससे बैंक में हड़कंप मच गया है.

इस बारे में बताया जा रहा है कि बलरामपुर जिले की शंकरगढ़ और कुसमी सहकारी बैंक में वर्ष 2012 से 2022 के बीच की ऑडिट रिपोर्ट में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी का मामला सामने आया था. इसके बाद सहकारी केंद्रीय बैंक (Co-operative Central Bank) के प्राधिकृत अधिकारी व सरगुजा जिला कलेक्टर विलास भोसकर ने जांच टीम गठित की थी.

इसके बाद जांच रिपोर्ट में सिर्फ चार बैंक से ही 23 करोड़ रुपये से भी अधिक का घोटाला सामने आया था.

खातों में डालकर निकाले पैसे

विलास भोसकर ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि बैंक के अधिकारियों ने बैंक को नुकसान पहुंचाते हुए निजी व्यावसायिक संस्थानों के खातों में पैसा डालकर गबन कर लिया.

बिना दस्तावेज के निकाले रुपये

इसके साथ ही बगैर वाउचर दस्तावेज के करोड़ों रुपये निकाल लिए. इसका खुलासा 2024 की ऑडिट रिपोर्ट में आया सामने आया. सरगुजा कलेक्टर और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्राधिकृत अधिकारी विलास भोस्कर ने बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के CEO सहित 7 लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के लिए बलरामपुर एसपी को पत्र लिखा है.

ये भी पढ़ें- Sushasan Tihar: जब अचानक गांव पहुंच गए CM साय, पीपल के नीचे बैठकर सुनी समस्याएं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close