MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में BBA की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा. पुलिस ने इन मनचलों का जुलूस निकाला. शिकायत के बाद राजधानी भोपाल (Bhopal) से पकड़े गए आरोपियों को पुलिस घटनास्थल पर ले गई, जहां उनसे महिलाओं के सम्मान में नारे भी लगवाए गए. आरोपी अपने कान पकड़कर पुलिस (Police) और जनता से माफी मांगते भी नजर आए. बता दें कि सभी 6 आरोपी गुना जिले के ही रहने वाले हैं.
ऐसे किया था छात्रा के साथ छेड़छाड़
दरअसल, भंवरकुआं थाना इलाके में एक छात्रा को काले रंग की स्कॉर्पियो सवार गुंडों ने प्रताड़ित किया था. शराब के नशे में धुत बदमाश 15 मिनट तक छात्रा से छेड़छाड़ करते रहे. युवती के दोस्त को भी गुंडों ने मारा-पीटा. इस दौरान पीड़िता ने बदमाशों की स्कॉर्पियो की तस्वीर खींची ली थी. जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत छात्रा ने पुलिस को की थी.
ये भी पढ़ें :- आफत की बारिश! दो दिन की भारी बारिश से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ी, कई गांवों से टूटा कोंडागांव का संपर्क
ऐसे पकड़े गए मनचले
शिकायत के आधार पर पुलिस ने तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जांच पड़ताल करते हुए तीन टीमें गठित की गईं. कार नंबर के आधार पर पुलिस की एक टीम गुना, तो वहीं दूसरी टीम भोपाल रवाना की गई. इंदौर में छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश तब तक राजधानी भोपाल पहुंच चुके थे. इसके बाद इंदौर पुलिस ने भोपाल से बदमाशों को पकड़ा और घटनास्थल पर ले जाकर मौके का मुआयना कराया, जहां गुंडे जनता से माफी मांगते नजर आए.
ये भी पढ़ें :- मघ्यप्रदेश में विकास का '100 करोड़ी' प्लान, विधायकों को पेश करना होगा विजन डॉक्यूमेंट