विज्ञापन

ड्यूटी पर सो रहा था गार्ड, कर्मचारी ने फोटो निकाली और WhatsApp ग्रुप में डाल दी तस्वीर, इतना गुस्साया कि...

Security Gaurd Shoot Salesman: अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आनंद यादव ने बताया कि भंवरकुआं क्षेत्र में आभूषणों स्टोर में तैनात 56 वर्षीय सुरक्षा गार्ड प्रमोद पांडे की आंख लग गई, तो स्टोर सेल्समैन संजय जगताप ने उसकी फोटो निकाल ली और फोटो को प्रतिष्ठान के कर्मचारियों के वॉट्सऐप ग्रुप पर डाल दिया. 

ड्यूटी पर सो रहा था गार्ड, कर्मचारी ने फोटो निकाली और WhatsApp ग्रुप में डाल दी तस्वीर, इतना गुस्साया कि...
Security Guard open fire on Salesman
इंदौर (मध्यप्रदेश):

Security Gaurd Open Fire: इंदौर में आभूषणों के एक स्टोर के सुरक्षा गार्ड को उसके साथी कर्मचारी को गोली मारकर घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, आभूषणों के एक स्टोर के बाहर तैनात सुरक्षा गार्ड ड्यूटी के दौरान सो रहा था और जब वह सो रहा था, तो स्टोर के सेल्समैन ने उसकी फोटो निकालकर कर्मचारियों के वॉट्सएप ग्रुप में डाल दिया. यह सुरक्षा गॉर्ड को इतना नागवार गुजरा कि उसने इसेंसी बंदूक से फायर कर दिया.

'जान, हसबैंड को बोलो, हम सिर्फ फ्रेंड हैं..कॉल उठा लो, मैं सब ठीक कर दूंगा' वायरल हुआ टीचर का WhatsApp मैसेज

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आनंद यादव ने बताया कि भंवरकुआं क्षेत्र में आभूषणों स्टोर में तैनात 56 वर्षीय सुरक्षा गार्ड प्रमोद पांडे की आंख लग गई, तो स्टोर सेल्समैन संजय जगताप ने उसकी फोटो निकाल ली और फोटो को प्रतिष्ठान के कर्मचारियों के वॉट्सऐप ग्रुप पर डाल दिया. 

गार्ड ने सेल्समैन पर 12 बोर लाइसेंसी बंदूक से मार दी गोली

रिपोर्ट के मुताबिक घटना एक मार्च की रात की है. एएसपी आनंद यादव ने बताया कि ‘इस बात को लेकर आगबबूला सुरक्षा गार्ड प्रमोद पांडे ने रविवार दो मार्च की रात सेल्समैन जगताप से झगड़ा हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि उसने सेल्समैन पर 12 बोर की अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली दाग दी, जिससे सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया.

सेल्समैन की हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार हुआ गार्ड

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एएसपी ने बताया कि गोलीबारी में घायल जगताप को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि आभूषण स्टोर के सुरक्षा गार्ड को सेल्समैन की हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और आरोपी से घटना में इस्तेमाल बंदूक बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें-घर में मृत मिले थे डाक्टर बाप और बेटी, सामने आया सुसाइड नोट, उनके अनुरोध सुन भर जाएंगी आपकी आंखें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close