!["पहले तुम दारू पीना छोड़ो, जब जाएंगे स्कूल"... बच्चे ने रोते-रोते पिता से कुछ ऐसा कहा, हो गया Viral "पहले तुम दारू पीना छोड़ो, जब जाएंगे स्कूल"... बच्चे ने रोते-रोते पिता से कुछ ऐसा कहा, हो गया Viral](https://c.ndtvimg.com/2025-02/g4ilf0r_mp-news-_625x300_12_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
MP News in Hindi : कई बार देखा गया है कि शराब कई ज़िंदगियां बर्बाद कर रही है. इधर, राजस्व के लालच मे सरकारें गाँव-गाँव शराब की दुकाने खोलती जा रही हैं. इस बुराई से समाज को बचाने के लिए सामाजिक संस्थाएं तमाम प्रयास कर रही हैं लेकिन अब बच्चे तक अपने पिता के शराब पीने की लत से इतने परेशान हो गए है कि वे भी खुलाकर अपनी बात अपने मासूम अंदाज मे कह रहे हैं. ऐसा ही एक मामला ग्वालियर से सामने आया है जहां अपनी माँ के साथ स्कूल जा रहा बच्चा अपने पिता की लत के कारण स्कूल जाने से मना कर रहा हैं. वह रोते हुए अपने पिता से कह रहा है कि पहले तुम शराब पीना छोड़ दो, फिर हम जाएंगे स्कूल. बच्चा गुस्से में छटपटाता नज़र आ रहा है. जिसके बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखिए बच्चे का वीडियो
ग्वालियर : "शराब पीना छोड़ दो, जब स्कूल जाएंगे"... बच्चे ने पिता से रोते हुए की गुहार #MPNews pic.twitter.com/gxbCDZUEtV
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) February 12, 2025
बच्चे ने रोते हुए पिता से लगाई गुहार
इस वायरल वीडियो में एक महिला अपने बच्चे को स्कूल ले जा रही है. बच्चा जोर-जोर से रो रहा है... और स्कूल न जाने की ज़िद कर रहा है. माँ उसे समझाते और खींचते हुए स्कूल की तरफ ले जा रही हैं. बच्चा पीछे चल रहे अपने पिता से कहते हुए दिख रहा हैं कि तुम दारू क्यों पीते हो.... ? तुम दारू पीना बंद कर दो, हम स्कूल चले आएंगे. पीछे से उसके पिता की आवाज़ आ रही हैं, जो कह रहा है छोड़ देंगे तुम स्कूल जाओ.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे
आस-पास के ही पड़ोसी में से किसी ने ये वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. जिसके बाद एक 6 साल के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब बायरल हो रहा हैं. बच्चा अपने पिता की शराब पीने की लत से बहुत खफा नजर आ रहा हैं. ये वीडियो ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील के सहारन गाँव का बताया जा रहा हैं.
ये भी पढ़ें :
• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद
• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार